Last Updated:
सोनभद्र. आदर्श नगर पालिका सोनभद्र के सुंदरीकरण के लिए 15 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस धनराशि से नगर के प्रमुख मार्गों पर कार्य कराए जाएंगी। इसकी रुपरेखा बनाने में पालिका प्रशासन जुट गया है। दावा किया जा रहा है कि इन कार्यों से नगर की तस्वीर बदली नजर आएगी।मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत विभिन्न कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे। नगर पालिका की ओर से कुल 15 करोड़ रुपये के 10 कार्यों के प्रस्ताव भेजे गए हैं। इसमें फ्लाईओवर के नीच धर्मशाला चौक से चंडी तिराहे तक उत्तर दिशा और बढ़ौली चौराहा होते हुए आगे तक सुंदरीकरण कार्य पर तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा छपका लोढ़ी महाल वार्ड नंबर दो में भिलाही बांध के पास दो करोड़ रुपये से पार्क का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है। बढ़ौली चौक से सिविल लाइंस होते हुए महिला थाना रोड के सुंदरीकरण पर डेढ़ करोड़ और हर्षनगर वार्ड में एक करोड़ से चाचा नेहरू पार्क का सुंदरीकरण शामिल है। वार्ड नौ जोगियावीर तालाब के संरक्षण और कायाकल्प के लिए ढाई करोड़ से काम कराया जाएगा। जबकि बढ़ौली चौक से मुख्य बाजार होते हुए चंडी तिराहे दो करोड़ रुपये से कार्य कराए जाएंगे। विंध्य कन्या महाविद्यालय के पास स्थित पार्क का सुंदरीकरण और अकड़हवा तालाब के संरक्षण, बाल उद्यान का सुंदरीकरण भी होना है। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि कुल 15 करोड़ के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य आरंभ करा दिए जाएंगे।सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज नगर में सौंदर्यीकरण को लेकर नगर पालिका परिषद कमर कर ली है। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर के स्वर्ण जयंती चौक से महिला थाने तक सिविल लाइन रोड पर स्ट्रीट लैंप लगाने के कार्य शुरू कर दिया है। मार्ग के दोनों तरफ स्ट्रीट लैंप लगाने के अलावा सुंदर पटरियों का निर्माण भी होगा। जिससे सुबह शाम टहलने वालों को नगरवासियो को काफी सहूलियत प्रदान होगी।वहीं इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार राजेश गोस्वामी ने लोकल 18 से खास बात चीत में बताया कि सोनभद्र जनपद देश के अति पिछड़े जिलों में गिना जाता है। एक मात्र नगर पालिका वाला जनपद आज भी विकास के पैमाने से अछूता रहा है। अगर इसका विकास होता है तो यह एक बेहतर पहल होगी साथ ही इसके कारण रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। आज भी इस जनपद के बहुत से लोग बड़े शहरों को नहीं देखे हैं। आदिवासी बहुल इस जनपद में यह एक बड़ी सौगात होगी।