बरेली: गांवों से लोगों के पलायन को रोकने और उनकी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जाते हैं. गांव का माहौल बच्चों और महिलाओं के अनुकूल हो इसके लिए भी कई योजनाएं चलती हैं. गांवों की स्वच्छता के लिए प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है और विजेता गांव को मुख्यमंत्री पुरस्कार देते हैं. इससे गांवों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ती है. इस बीच बरेली के ब्लॉक बिथरी चैनपुर के ग्राम भरतौल को हाल ही में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार समारोह 2024 में बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में देश के द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ग्राम भरतौल को यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली विज्ञान भवन में बुधवार को दिया गया. इसके साथ ही उन्हें 75 लाख रुपए परितोष भी प्रदान किया गया.
आपको बता दें कि बाल हितैषी पुरस्कार उन ग्राम पंचायत को दिया जाता है जहां बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा और उनके समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रयास हुए हैं. साथ ही, बच्चों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और सहायक वातावरण सुनिश्चित किया गया हो ताकि वे हर दिशा में उन्नति कर सकें. इन सभी बिंदुओं पर भरतौल गांव खरा उतरा. वहां बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. बच्चों के लिए पार्क और खेल के मैदान हैं.
भरतौल गांव में है देश का पहला अन्नपूर्णा राष्ट्रीय स्टोर
गांव को मिले इनाम पर प्रधान प्रवेश ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि ग्राम भरतौल ने द्रौपदी मुर्मू द्वारा देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने से पहले प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. इस गांव में देश का पहला अन्नपूर्णा राष्ट्रीय स्टोर बनवाया गया है. पूरे गांव को आरओ पानी के साथ-साथ 24 घंटा बिजली, जनजीवन योजना के तहत पानी सप्लाई का कनेक्शन मिला है. इसके साथ ही रोड, नालियां और सामूहिक शौचालय भी पूरी तरह विकसित है. इसके अलावा विद्यालय और स्कूल की सुविधा भी गांव में उपलब्ध कराई गई है. 24 तारीख को अब लखनऊ में स्कूल की प्रिंसिपल को सम्मानित किया जाएगा.
बाल हितैषी केंद्र में हैं ये सुविधाएं
बाल हितैषी केंद्र में बच्चों के टीकाकरण से लेकर बच्चों के दाखिला, बच्चों की सुरक्षा और बाल विवाह रोकने, बाल मजदूरी रोकने के लिए बच्चों के हित के हिसाब से गांव में सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस बार हम कोशिश करेंगे कि ऐसी थीम लाएं जिससे ग्राम भरतौल पहले स्थान पर आए. कोशिश करेंगे इससे और बेहतर कार्य करें.
ग्राम प्रधान ने कही ये बात
प्रधान प्रवेश ने बताया कि बरेली के ब्लॉक बिथरी चैनपुर की ग्राम भरतौल को बुधवार नई दिल्ली विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार समारोह 2024 में बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में उन्हें देश के द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें 75 लाख रुपए परितोष प्रदान किया गया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस बार हम कोशिश करेंगे कि ऐसी थीम लाएं जिससे ग्राम भरतौल पहले स्थान पर आए. कोशिश करेंगे कि इससे और बेहतर कार्य करें.
Tags: Bareilly news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 19:54 IST