Homeउत्तर प्रदेशबरौनी, दरभंगा से दिल्‍ली की ओर जाने वाले ध्‍यान दें, ट्रेन कैंसिल,...

बरौनी, दरभंगा से दिल्‍ली की ओर जाने वाले ध्‍यान दें, ट्रेन कैंसिल, जानें नाम

-



Last Updated:

भारतीय रेलवे ने बरौनी, दरभंगा और दिल्‍ली की ओर चलने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इनका शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पूर्व ट्रेनों का शेड्यूल देख लें और…और पढ़ें

गोरखपुर. अगर आप बरौनी, दरभंगा से दिल्‍ली जा रहे हैं या फिर वहां से आ रहे हैं तो पहले आपको यह खबर पढ़ लेनी चाहिए. वरना परेशानी हो सकती है. भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इनका शेड्यूल जारी कर दिया है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पूर्व ट्रेनों का शेड्यूल देख लें और परेशानी से बचें.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार बरौनी से 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27, 28 फरवरी को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी. वहीं, नई दिल्ली से 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27, 28 फरवरी को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी कैंसलि रहेगी.

दरभंगा से 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27, 28 फरवरी को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी. नई दिल्ली से 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27, 28 फरवरी को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी.

इन ट्रेनों का टाइम बदला

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में ट्रैक पर काम की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों का टाइम बदला जा रहा है, कुछ ट्रेनें दूसरे स्‍टेशन से शुरू तो कुछ दूसरे स्‍टेशनों पर खत्‍म हो जाएंगी.
इन ट्रेनों का समय बदला
15 जनवरी से 11 फरवरी तक चलने वाली 75107 नकहा जंगल-गोंडा डेमू नकहा जंगल से 115 मिनट रोककर चलाई जायेगी.

शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन-

. गोरखपुर से 15 जनवरी से 11 फरवरी तक चलने वाली 75117 गोरखपुर-बढ़नी डेमू गाड़ी बढ़नी के स्थान पर आनन्द नगर में 10.40 बजे यात्रा समाप्त होगी.  बढ़नी से 15 जनवरी से 11 फरवरी तक चलने वाली 75118 बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी बढ़नी के स्थान पर आनन्द नगर से 4.35 बजे चलाई जायेगी.

homeuttar-pradesh

बरौनी, दरभंगा से दिल्‍ली की ओर जाने वाले ध्‍यान दें, ट्रेन कैंसिल, जानें नाम



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts