फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के सागरपुर गांव के निवासी मुकेश को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया है. इसकी वजह उनके फैमिली पहचान पत्र में दर्ज आय अधिक दिखाया जाना है. इसी कारण मुकेश का बीपीएल कार्ड भी रद्द कर दिया गया है. मुकेश ने बताया कि उनकी आय उतनी नहीं है, जितनी सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है.
मुकेश ने जानकारी दी कि उनका परिवार पांच लोगों का है. पहले उन्हें राशन कार्ड के जरिए तेल, अनाज जैसी सुविधाएं मिलती थीं. लेकिन जब से नए सरपंच ने कार्यभार संभाला है, तब से यह लाभ बंद हो गया है. अब उनकी आय को 3 लाख 2 हजार रुपए दिखाया गया है, जबकि उनकी वास्तविक आय काफी कम है.
मजदूरी करने वाले इस शख्स की मुश्किलें
मुकेश मजदूरी करते हैं और उनकी आय अनियमित है. उन्होंने बताया कि कभी उन्हें काम मिल जाता है, तो कभी खाली रहना पड़ता है. इस वजह से उनका परिवार अब राशन जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहा है. उनकी आय न तो इतनी है कि वह सभी जरूरतें पूरी कर सकें और न ही सरकारी मदद मिल रही है.
समस्या का समाधान नहीं
मुकेश ने बताया कि वह सेक्टर-12 कोर्ट में कई बार अपनी शिकायत दर्ज कराने गए, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. समस्या ठीक कराने की हर कोशिश के बावजूद उन्हें निराशा ही हाथ लगी है. उनका कहना है कि बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी कोई फायदा नहीं हुआ.
परिवार पर राशन की कमी का असर
सरकारी योजनाओं से वंचित होने के कारण मुकेश और उनका परिवार अब आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा है. उन्होंने सरकार और संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि उनकी आय को सही तरीके से दर्ज किया जाए, ताकि उन्हें फिर से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
Tags: Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 17:43 IST