फरीदाबाद, विकास झा: समाज सेवा की दिशा में काम करने वाला बल्लभगढ़ समाज ट्रस्ट जरूरतमंदों की सहायता के लिए लगातार प्रेरणादायक कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में ट्रस्ट ने फरीदाबाद के ऊंचा गांव स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में सर्दियों के दौरान बच्चों को ठंड से बचाने के लिए एक विशेष जूता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में लगभग 750 बच्चों को जूते वितरित किए गए, जो सर्दियों में उन्हें ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से किया गया था.
समाज की जरूरतों को समझना
बल्लभगढ़ समाज ट्रस्ट का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना है. ट्रस्ट के सदस्य अजीत गोला ने Local18 से बातचीत में बताया कि यह पहल समाज की जरूरतों को समझने और उन्हें पूरा करने का एक प्रयास है. उन्होंने कहा, “हमारे समाज में कई बच्चों के पास सर्दियों में पहनने के लिए जूते नहीं होते. ठंड के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. इसलिए, हमने यह कार्यक्रम आयोजित किया ताकि इन बच्चों को सर्दियों में ठंड से बचाया जा सके.”
अजीत गोला ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य मिलकर पैसे इकट्ठा करते हैं और इससे ज़रूरतमंद बच्चों के लिए जूते खरीदते हैं. यह सामूहिक प्रयास ट्रस्ट के समाज सेवा के उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाता है.
बल्लभगढ़ समाज रसोई: एक अनूठी पहल
समाज सेवा के क्षेत्र में ट्रस्ट की एक और महत्वपूर्ण पहल है बल्लभगढ़ समाज रसोई. इस कार्यक्रम के तहत, ट्रस्ट हर रविवार को जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करता है. अजीत गोला ने बताया कि यह कार्यक्रम बल्लभगढ़ अनाज मंडी में सुबह 8 से 9 बजे के बीच आयोजित किया जाता है, जिसमें मात्र 5 रुपये में भरपेट भोजन दिया जाता है. इस भोजन में छोले-चावल, राजमा-चावल, और लस्सी जैसी पौष्टिक चीजें शामिल होती हैं. यह पहल कोविड के समय शुरू हुई थी और अब भी नियमित रूप से जारी है.
सक्रिय सदस्यों का योगदान
बल्लभगढ़ समाज ट्रस्ट के लगभग 600 सदस्य हैं, लेकिन इसमें से 50-60 सदस्य नियमित रूप से सक्रिय रहते हैं और समाज सेवा में अपनी भूमिका निभाते हैं. अजीत गोला ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि समाज में बदलाव लाने के लिए हर संभव प्रयास करें. हम इस दिशा में और भी अधिक काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
रक्तदान कैंप: जीवन रक्षक पहल
बल्लभगढ़ समाज ट्रस्ट हर साल 2 अक्टूबर को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करता है. ट्रस्ट के एक और सदस्य, देव शर्मा, जो एक गवर्नमेंट स्कूल में लेक्चरर हैं, ने बताया कि यह कैंप समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है. उन्होंने कहा, “रक्तदान एक महत्त्वपूर्ण समाज सेवा है, और हम इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते हैं.”
Tags: Faridabad News, Local18, Social Welfare
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 13:55 IST