01
सबसे पहला बाजार रांची के कचहरी रोड स्थित वेंडर मार्केट है. यहां पर ₹5 से लिपस्टिक की रेंज शुरू हो जाती है. यहां पर आपको जूते-चप्पल, सैंडल, प्लाजो, कुर्ती, साड़ी हर एक चीज देखने को मिलेगी. साथ ही, यहां पर रेस्टोरेंट भी है, तो शॉपिंग के बाद पार्टी भी हो सकती है.