दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर जिले के सेवर थाना इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक अग्निवीर की मौत हो गई. वह यहां अपनी बहनों से मिलने के लिए आया था. वापस जाते समय अग्निवीर की बाइक एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई. इससे अग्निवीर की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. अग्निवीर की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया.
सेवर थाना पुलिस के अनुसार यह हादसा शुक्रवार को हुआ. हादसे का शिकार हुआ सतेन्द्र कुमार (19) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के आकोला गांव का रहने वाला था. वह बेंग्लुरु में डोगरा रेजिमेंट तैनात था. सतेन्द्र के चार बहनें हैं. उसमें से दो बहनों की शादी भरतपुर के रुदावल कस्बे में और दो की शादी सेवर थाना इलाके के धांधोली गांव में हुई है. सतेन्द्र रुदावल में रह रही अपनी दोनों बहनों से मिलने के लिए धांधोली गांव आया था.
बहनों से मिलने के बाद वापस घर जा रहा था
उसके साथ उसका एक साथी सोनू भी था. सतेन्द्र दोनों बहनों से मिलने के बाद अपने साथी के साथ बाइक वापस आगरा अपने घर जा रहा था. उसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. इससे सतेन्द्र और उसका साथी बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया. घटना को देखकर मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए. उसके बाद लोगों ने दोनों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने सतेन्द्र को मृत घोषित कर दिया.
सतेन्द्र की ट्रेनिंग बीते माह नवंबर में हुई पूरी हुई थी
मृतक के पिता विजय कुमार ने बताया कि सतेन्द्र की ट्रेनिंग बीते माह नवंबर में हुई पूरी हुई थी. उसके बाद उसे बेंग्लुरु में तैनाती मिली थी. वह हाल ही में घर आया था. उसके बाद अपनी बहनों से मिलने के लिए गया था. लेकिन इस हादसे ने उनके परिवार के सारे सपने तोड़ दिए. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है. आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है. सतेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 13:33 IST