अंबाला: बांग्लादेश में इन दिनों हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कुछ दिन पहले हिंदू मंदिर पर हमलवार भीड़ ने तोड़ फोड़ की थी, जिसके बाद से भारत में सनातनियों में काफी ज्यादा रोष देखने को मिल रहा है. वहीं आज अंबाला शहर की अनाज मंडी में सनातन मंच के द्वारा एक विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में सनातनी लोग इकठ्ठा हुए और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की. उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया.
वहीं लोकल 18 से बात करते हुए सनातनी महेंद्र ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है, जिसको लेकर सभी सनातनी इकठ्ठा हुए है. वहीं उन्होंने बताया कि यह रोष मार्च उपायुक्त कार्यालय तक निकाला जाएगा. इसके बाद उपायुक्त अंबाला को ज्ञापन सौंपेंगे.
अंबाला में व्यापारी और कई संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
उन्होंने आगे कहा कि आज सभी हिन्दू समाज इकठ्ठा हो गया है. अगर जरूरत पड़ी तो सभी हिन्दू संगठन अत्याचार के खिलाफ लड़ाई भी लड़ेंगे. वहीं सनातन मंच के सदस्य ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अंबाला में व्यापारी और कई संगठन से जुड़े लोग इकठ्ठा हुए है. इसमें आज सभी लोगों के द्वारा रोष मार्च निकाला जा रहा है.
सरकार उठाए कोई ठोस कदम
उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए आज वह उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसको लेकर कोई ठोस कदम न उठाया गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन आने वाले दिनों में किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 15:14 IST