भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस और एफएसटी टीम के तब होश उड़े जब 27 लाख रुपए की कीमत का 110 किलो 500 ग्राम का गांजा बरामद किया. पुलिस के अनुसार, चैकिंग के दौरान एक अपाचे बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद हुआ. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, भदोही में पुलिस और एफएसटी टीम के द्वारा 110 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है बताया जाता है कि यह तस्कर उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा खरीद कर गांजा की तस्करी करते थे. इतना ही नहीं ये तस्कर गांजा को जमीन के अंदर छिपाकर रखते थे.
चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा गांजा तस्कर
पुलिस ने बताया कि ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चकवा महावीर मंदिर चौराहे के पास चैकिंग की जा रही थी इस दौरान बाइक सवार घनश्याम मौर्य के पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अन्य गांजा तस्करों के विषय में जानकारी दी उसके बाद पुलिस ने सुरेश चंद्र नाम के गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया.
अचानक थाने पहुंचे एसएसपी… कहा- AK-47 हैंडल करो, कांपने लगे पुलिसवालों के हाथ-पैर, और फिर…
जमीन के अन्दर छुपाकर रखा था गांजा
गांजा तस्करों की निशानदेही पर गांजा तस्कर के घर के अंदर व बाहर जमीन में छुपा कर रखा हुआ 100 किलो गांजा और बरामद किया गया है पुलिस ने बताया कि जो गांजा इन तस्करों से बरामद हुआ है उसकी कीमत 27 लाख रुपए है यह गांजा तस्कर उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा लाकर तस्करी करने का काम करते थे.
Tags: Bhadohi News, OMG News, UP news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 23:24 IST