हरिद्वार. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे की एक प्रदर्शन में योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए. बांग्लादेश मुद्दे पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ‘…हिंदू ही नहीं, आधी से ज्यादा आबादी बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ है. अगर उनके खिलाफ जारी अत्याचार नहीं रुके तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे. भारत सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए… मैं अपने संगठन और भारत के लोगों की ओर से बांग्लादेश के हिंदुओं की आर्थिक मदद करने के लिए तैयार हूं…आरएसएस, वीएचपी और पूरा हिंदू बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ है और उनके खिलाफ अत्याचार बंद होने चाहिए.’
वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचार और मानवाधिकार उल्लंघन पर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए. इस मसले पर चिंता जताते हुए कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने राजस्थान के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को रोकने, उनके मानवाधिकारों की रक्षा करने और शांति सेना भेजने की मांग की गई है.
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand | On the Bangladesh issue, Yog Guru Baba Ramdev says, “…Not only Hindus but more than half of the population are with Hindus in Bangladesh. If the ongoing atrocities against them will not stop – the result will not be good. The govt (India) should… pic.twitter.com/KPKtKyu3Bk
— ANI (@ANI) December 10, 2024