Homeदेशबारात लेकर घर लौट रहे थे 2 दूल्हे, बीच रास्ते से दुल्हनों...

बारात लेकर घर लौट रहे थे 2 दूल्हे, बीच रास्ते से दुल्हनों के साथ पहुंच गए थाने, बताई ऐसी पीड़ा, भौंचक रह गई पुलिस

-


हरिवीर शर्मा. धौलपुर. धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के राजा का नगला में दुल्हन को विदा करवा घर लौट रहे दूल्हे सीधे पुलिस के पास पहुंच गए. पुलिस के सामने गुहार लगाई. दूल्हों के साथ दुल्हनों को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, पुरानी रंजिश के चलते एक दिन पहले निकासी के बाद देवताओं को धोक देने जाते समय की गई दूल्हों की उनके पड़ोसियों ने पिटाई कर दी थी. जब दूल्हे बारात लेकर वापस लौटे तो थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया. दूल्हे सीधे आगरा से दुल्हन विदा कराकर पुलिस थाने पहुंच गए. दूल्हों ने मंगलवार को पुलिस को दी गई तहरीर पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद रिपोर्ट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली.

दूल्हे और उनसे मारपीट करने वाले आरोपी आपस में पड़ोसी हैं. दोनों ही पक्ष जाटव समाज से हैं. बताते हैं कि दोनों ही पक्षों के बीच वर्षों से रंजिश चली आ रही है. 8 -10 दिन पहले दोनों पक्ष में कोई विवाद होना बताया जाता है. थानेदार राजकुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दूल्हों के साथ की गई मारपीट की घटना की तहरीर देने के बाद दोनों दूल्हे सगे भाई सुभाष और केशव दुल्हन ब्याहने के लिए आगरा चले गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई लेकिन आरोपियों के फरार होने की वजह से कोई भी हाथ नहीं लगा.

लग्जरी कार से स्कूल जाता था स्टूडेंट, पास रखता था नोट गिनने की मशीन, रईसी की वजह जान सन्न रह गई पुलिस

उधर, पीड़ित दूल्हे के हस्ताक्षर नहीं होने से रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी. बुधवार देर शाम को जैसे ही दूल्हे दुल्हन ब्याह कर लौटे तो वह घर जाने के बजाय सीधे थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस थाने पर दूल्हे और दुल्हनों को देखकर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने दूल्हे की ओर से दी गई तहरीर पर हस्ताक्षर करा कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

नया ट्रैक्टर लेकर एजेंसी पहुंचा किसान, कर दिया आग के हवाले, बोला- ‘किश्त भर रहा हूं, फिर भी…’

दूल्हा केशव कुमार ने बताया, ‘जैसे ही हम दोनों सगे भाई घर से सज धज कर दूल्हे के रूप में सेहरा, कलंगी के साथ निकले तो देवताओं के चबूतरों के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे आरोपियों ने मारपीट की. हम दोनों की एक-एक चेन और पैसे छीन लिए. हम थाने आए और तहरीर दी. बारात वापस लौटी तो हम लोग रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने आए हैं. आरोपी हम लोगों को गांव में घुसने नहीं दे रहे.’

Tags: Bride and groom story, Dholpur news, Rajasthan news, Shocking news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts