जम्मू कश्मीर के बारामुला में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है। दरअसल चक टप्पर क्रीरी पट्टन इलाके में यह मुठभेड़ देखने को मिली है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर कहा कि पुलिस और सुरक्षाबल काम पर लगे हुए हैं। इस एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है, जिसकी अबतक पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि इलाके में अब भी गोलीबारी जारी है। आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी। बता दें कि एक तरफ जहां बारामुला में एनकाउंटर शुरू हो चुका है। वहीं किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए हैं।