शिमला. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश-बर्फबारी (Snowfall and Rain) के बाद अब मई महीने में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. मई माह के दूसरे सप्ताह के बाद अब हिमाचल में गर्मी (Heat Wave) बढ़ने लगी है. आलम यह है कि हिमाचल के ऊना जिले में सीजन का सबसे गर्मी दिन रिकॉर्ड हुआ है और यहां पर पारा 42 डिग्री पार हुआ है. हालांकि, राहत की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब शुक्रवार से मौसम करवट लेने वाला है.
मौसम विभाग के शिमला केंद्र की तरफ से गुरुवार को बुलेटिन जारी किया गया है. इसके अनुसार, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के नेरी में अधिकतम पारा 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे कम पारा केलांग में 5.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है और यह सामान्य से अधिक चल रहा है. इसी तरह शिमला में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री मापा गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 16 शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक है. ऊना शहर में पारा 41 डिग्री, मनाली में 25, बिलासपुर में 40.2, कुफरी 21, धर्मशाला 32, मंडी और सुंदरनगर, चंबा और कांगड़ा में 36-36 डिग्री तापमान मापा गया है. अहम बात यह है कि पहाड़ अब तपने लगे हैं और लोगों के पसीने छूट रहे हैं.
कब से बदलेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में 17 मई से मौसम करवट लेगा और दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 17 से लेकर 22 मई तक मैदानी इलाकों मौसम साफ रहेगा, लेकिन मध्य पर्वतीय और पहाड़ी इलाकों में बारिश के आसार जताए गए हैं. सूबे के किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, साेलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में शुक्रवार से बारिश और आंधी के आसार हैं. 18 और 19 मई के लिए येलो अलर्ट भी जारी हुआ है.
हिमाचल प्रदेश में अब शुक्रवार से मौसम करवट लेने वाला है.
उधर, मैदानी राज्यों में बढ़ती गर्मी के चलते सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं. शिमला और मनाली में होटलों में ऑक्युपेंसी 60 फीसदी तक हुई है. गर्मी से राहत पानी के लिए सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं.
Tags: Himachal news, Himachal pradesh, Himachal Tourist, IMD forecast, Manali tourism, Shimla News Today, Tourist Destinations
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 14:00 IST