Homeउत्तर प्रदेशबारिश के मौसम में वरदान है ये 50 रुपए का कार्ड... गन्ने...

बारिश के मौसम में वरदान है ये 50 रुपए का कार्ड… गन्ने से कीड़े हो जाएंगे गायब! 12 दिनों तक दिखेगा असर

-


शाहजहांपुर: जून से लेकर अगस्त तक का समय गन्ने की बढ़वार के लिए बेहद ही उपयुक्त माना जाता है. इस समय किसान गन्ने में मिट्टी चढ़ाने का काम कर रहे हैं लेकिन इन दिनों कीट प्रबंधन करना भी बेहद जरूरी है. खासकर टॉप बोरर गन्ने की फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान के एक्सपर्ट का कहना है कि किसानों के लिए टॉप बोरर का नियंत्रण करना बेहद जरूरी है.

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान की वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. नीलम कुरील ने बताया कि बरसात के मौसम में कई तरह के बॉरर गन्ने की फसल को प्रभावित करते हैं लेकिन टॉप बॉरर गन्ने की चोटी से होता हुआ तने में घुसकर तने को कुतरना शुरू कर देता है. धीरे-धीरे पूरे पौधे को नष्ट कर सकता है. जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ता है. बरसात के मौसम में कीटनाशक का छिड़काव कम से कम करें, क्योंकि पतियों पर दवा ज्यादा दिन नहीं रुकती. बारिश होने पर दवा धुल जाती है. जिसकी वजह से कीट का बेहतर प्रबंधन नहीं हो सकता. ऐसे में जरूरी है कि ट्राईको कार्ड से कीट की रोकथाम की जाए. जिसका कोई भी दुष्परिणाम नहीं होता.

प्रभावशाली है ये कार्ड
डॉ. नीलम कुरील ने बताया कि ट्राईको कार्ड जेपोनिकम एक एकड़ के लिए पर्याप्त रहता है. एक ट्राईको कार्ड की कीमत 50 रूपए है. ट्राईको कार्ड को उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान के कुशल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है. यह कीटों की रोकथाम के रोकथाम के लिए बेहद ही प्रभावशाली है. एक कार्ड में 20 हजार अंडे होते हैं.

ट्राईको कार्ड लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान
डॉ. नीलम कुरील ने बताया कि ट्राईको कार्ड लगाते समय मौसम का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. ज्यादा तापमान होने पर ट्राईको कार्ड शाम या फिर सुबह के वक्त ही लगाएं, ध्यान रखें कि ट्राईको कार्ड लगाने के 7 से 8 घंटे तक बारिश होने की कोई संभावना न हो. ट्राईको कार्ड लगाने के लिए एक कार्ड के पांच टुकड़े करके खेत के चारों कोनों पर एक-एक टुकड़ा लगा दें और पांचवा टुकड़ा खेत के बीच में लगा दें. एक कार्ड 10 से 12 दिन तक प्रभावशाली रहता है. उसके बाद कार्ड बदलकर उसकी जगह दूसरा कार्ड लगा दें. यह प्रक्रिया अक्टूबर महीने तक लगातार करते रहे.

कैसे लगाया जाता है ट्राईको कार्ड?
डॉ. नीलम कुरील ने बताया कि ट्राईको कार्ड लगाते वक्त बेहद सावधानी रखने की जरूरत है. कार्ड के टुकड़ों को गन्ने की पत्तियों के निचले हिस्से पर धागे के सहारे से बांध दें, या फिर गन्ने की गोभ में कार्ड का टुकड़ा फसा दें. ध्यान रखें कि कार्ड तेज हवा से निकल कर नीचे ना गिरे. कार्ड का बेहतर परिणाम पाने के लिए ध्यान रखें कि कार्ड लगाते समय खेत में पर्याप्त नमी होना बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं कार्ड लगाने से 24 घंटे पहले और 24 घंटे बाद किसी भी कीटनाशक का छिड़काव ना करें.

Tags: Agriculture, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts