Homeक्राइमबाहर टंगा था कपड़ा फैक्‍ट्री का बोर्ड, अंदर हर तरफ हो रही...

बाहर टंगा था कपड़ा फैक्‍ट्री का बोर्ड, अंदर हर तरफ हो रही थी पैसों की बारिश

-


सूरत. किसी भी देश की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को ध्‍वस्‍त करना हो या इकोनॉमी को तबाह करना हो तो उसके लिए दुश्‍मन देश फेक करंसी नोट का सहारा लेते हैं. फेक करंसी को सर्कुलेट करने से एक ही साथ दो टारगेट को हासिल कर लिया जाता है. इसे देखते हुए दुनियाभर में इसको लेकर काफी सख्‍ती बरती जाती है. भारत में भी फेक करंसी नोट को लेकर काफी सख्‍त प्रावधान किए गए हैं. इसके बावजूद देश को नुकसान पहुंचाने वाले लोग ऐसा करने से बाज नहीं आते हैं. गुजरात के कमर्शियल सिटी में से एक सूरत में ऐसी ही एक फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ किया गया है, जहां धड़ल्‍ले से नकली नोट छापे जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार, गुजरात के सूरत शहर में नकली नोट बनाने वाली एक फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. इस सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह फैक्टरी कपड़ों की ऑनलाइन बिक्री करने वाले एक स्टोर के ऑफिस में चल रही थी. DCP राजदीप नकुम ने कहा कि आरोपी कथित तौर पर वेब सीरीज ‘फर्जी’ से प्रेरित थे. वेब सीरीज ‘फर्जी’ में एक छोटे-मोटे ठग को दिखाया गया है, जो नकली नोट बनाकर अमीर बन जाता है.

80 साल पुराने मदरसे में पहुंची पुलिस, अंदर हो रही थी पैसों की बारिश, अब पीछे पड़ी एजेंसियां

पुलिस की रेड में खुलासा
सूरत पुलिस के स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के अधिकारियों ने शनिवार को सरथाणा इलाके में कार्यालय पर छापा मारा और 1.20 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने कपड़ों की ऑनलाइन बिक्री का व्यवसाय चलाने की आड़ में एक कमर्शियल बिल्डिंग में ऑफिस किराए पर लिया था, लेकिन वे कथित तौर पर फेक करंसी नोट छाप रहे थे.

SOG की रेड में सब बेनकाब
SOG टीम ने कार्यालय और वहां काम करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी और जब तीनों आरोपी वहां जाली नोट छापने के लिए मिले तो छापेमारी की गई. पुलिस ने बताया कि पुष्ट सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्यालय पर छापा मारा और राहुल चौहान, पवन बनोडे और भावेश राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया तथा जाली नोटों की एक छोटी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया. उन्होंने 1.20 लाख रुपये मूल्य के एफआईसीएन और प्रिंटिंग इक्विपमेंट जैसे फॉयल पेपर, रंगीन प्रिंटर, प्रिंटिंग स्याही, लेमिनेशन मशीन आदि बरामद किए हैं.

Tags: Fake Currency Thug Arrested, National News, Surat news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts