क्जरमुई. मैडम बर्तन साफ करवा लो… घर में बैठी एक महिला के कानों में जब यह आवाज गई तो उसे लगा कि उसके लिए एक अच्छा अवसर है और वह बाहर निकली. बाहर निकलकर अपना बर्तन साफ करवाने लगी. लेकिन, देखते ही देखते बर्तन साफ करने वाले ने कुछ ऐसा काम कर दिया कि महिला माथा पीटने को मजबूर हो गई. महिला के आंखों के सामने से उन युवकों ने लाखों रुपए की चपत लगा दी. इसके बाद अब महिला दर-दर की गुहार लगा रही है.
मामला जमुई जिले में सामने आया है, जहां बर्तन साफ कराने का पाउडर बेचने और जेवर साफ करने के नाम पर कुछ युवकों ने एक महिला को ठगी का शिकार बना लिया. महिला की आंखों के सामने से उसके चैन, ज्वेलरी सहित करने कीमती सामान उड़ा लिया और महिला को इसकी भनक तक नहीं लग सकी.
ठगों के जाने के बाद महिला को हुआ आभास
दरअसल, जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र स्थित बाबूबांक तालाब निवासी जानकी कुमारी महिला को ठगों ने अपना शिकार बनाया. ठगों ने महिला से सोने का जेवर उड़ा लिया. पीड़ित महिला ने बताया कि वह घर में बैठी थी, तभी उसने मोहल्ले में आवाज सुनी. कुछ युवक बर्तन साफ करने का पाउडर बेचने आए थे. जब घर से बाहर निकली तब, युवकों ने पाउडर दिखाते हुए कहा कि इससे बर्तन साफ हो जाएगा और बर्तन चमकने लगेगें. जानकी कुमारी ने युवकों पर विश्वास कर उसे अपने बर्तन साफ करने के लिए दे दिया. पहले तो युवकों ने एक बर्तन साफ कर दिखा, लेकिन तभी पड़ोस की एक महिला आई और उसने अपने जेवर साफ करने के लिए को दे दिया.
महिला को ऐसे बनाया ठगी का शिकार
जानकी कुमारी ने बताया कि पड़ोस वाली महिला ने जब अपने जेवर साफ करने के लिए दिए, तब ठगों ने उस महिला का जेवर साफ कर उसे सही सलामत वापस लौटा दिया. उन्होंने आगे बताया कि जब अपना जेवर साफ करने के लिए दे दिया तो अपनी बातों में उसे फंसा लिया. फिर हाथों में पहने सोने का कंगन लेकर प्लास्टिक में पानी के साथ अपना कंगन रखकर पैक कर दिया. इसके बाद नकली जेवर से भरा प्लास्टिक देकर बहाना बनाकर वहां से निकल गया. जब बहू ने प्लास्टिक खोला तो देखा कि सोने की जगह पर नकली जेवर है. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 21:31 IST