विकाश कुमार/ चित्रकूट : धान का सीजन चल रहा है. ऐसे में किसान अपने-अपने खेतों में धान की बुवाई कर रहे हैं और बहुत से किसान अपने खेतों में धान बो चुके हैं. लेकिन पाठा क्षेत्र के कुछ किसानों की धान की फसल सूखने भी लगी है. इसका मुख्य कारण यह भी है कि किसानों को सही समय पर धान में लगाने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसान अब काफी चिंचित भी नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि बिजली की समस्या के कारण हम अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं.
लाइट की समस्या से नहीं हो पा रही खेत की सिंचाई
हम बात कर रहे हैं चित्रकूट जिले के मानिकपुर तहसील क्षेत्र के अगरहुंडा गांव की जहां विद्युत की समस्या के चलते गांव के किसान अब धान की फसल को लेकर काफी किंचित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि गांव में लाइट की समस्या इतनी बनी हुई है. उनके खेतों में लगे ट्यूबवेल अब नहीं चल पा रहे हैं. जिससे उनके धान की फसल सिंचाई न होने के कारण सूखने लगी है. जिसमें किसानों के सामने आगे चलकर रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो सकता है.
खेत में लगी धान की फसल सूखी
वहीं अगरहुंडा गांव के किसान लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि गांव में विद्युत की समस्या होने के कारण हमारे धान के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. उनका कहना है जो मिडिल क्लास के किसान हैं, जिन्होंने अपनी धान की फसल में दस से पंद्रह हजार रूपए लगाया है. लेकिन पानी की समस्या कारण उनकी धान की फसल सूख रही है. जिससे वह भी अब चिंचित नजर आ रहे हैं. किसानों का मानना है कि 24 घंटे में 8 से 9 घंटे लाइट रहती है. लेकिन उसके बीच में भी फाल्ट के नाम से विद्युत सप्लाई को काट लिया जाता है. उनका कहना है कि पानी न मिलने कारण धान की फसल इतनी पीछे हो गई है कि अब अगली फसल करने के लिए किसान को सोचना भी पड़ेगा. उनका कहना है कि अगर धान की खेती अच्छे से ना हो पाई तो मजबूरी में उनको रोजी-रोटी के लिए अन्य प्रदेशों में कमाने जाना पड़ेगा.
विद्युत विभाग बोला जल्द ठीक होगी समस्या
वहीं इस पूरी समस्या पर विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में खराबी होने के कारण विद्युत सप्लाई में थोड़ी समस्या आ रही है. जल्द ही इसका निराकरण कर सभी किसानों व आम नागरिकों को लाइट सही समय से मिलेगी.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 14:05 IST