Homeदेश'बिना सुविधाओं के संस्थान खोलने का औचित्य नहीं', CM सुक्खू को मिला...

‘बिना सुविधाओं के संस्थान खोलने का औचित्य नहीं’, CM सुक्खू को मिला BJP MLA अनिल शर्मा का समर्थन, सरकार ने बंद किए हैं 1800 संस्थान

-



मंडी. हिमाचल प्रदेश में स्कूल, कॉलेज सहित सरकारी दफ्तरों को बंद करने के मुद्दे पर सुक्खू सरकार घिरी हुई है, लेकिन इस मामले में अब भाजपा विधायक अनिल शर्मा का सरकार को समर्थन मिला है. अनिल शर्मा ने मंडी में एक कार्यक्रम में संस्थान बंद करने पर अपनी राय रखी.पूर्व मंत्री और मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि बिना सुविधाओं के संस्थान खोलने का कोई औचित्य नहीं होता. वह पंडोह में पांडवा पब्लिक हाई स्कूल के वार्षिक समारोह में पहुंचे थे. गौरतलब है कि सुक्खू सरकार ने बीती सरकार के राज में खोले गए 1800 स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया है. इसी पर जमकर राजनीति हो रही है.

विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि पंडोह चार विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र बिंदु है और बहुत से लोग यहां पर कॉलेज, आईटीआई, बीडीओ ऑफिस सहित अन्य संस्थान खोलने की मांग करते हैं. कोटली में कॉलेज खोला गया है, लेकिन वहां पर बच्चों की संख्या 100 से भी कम है. बेहतरीन सुविधाओं के लिए वहां के लोग अपने बच्चों को मंडी भेजते हैं, क्योंकि वहां से मंडी की दूरी काफी कम है. ऐसा ही पंडोह क्षेत्र में भी है. यहां से भी फोरलेन के माध्यम से मंडी की दूरी काफी कम रह गई है.

विधायत अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व में कुछ नेताओं ने अपने क्षेत्रों में बहुत से संस्थान खोले, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पाए. मौजूदा सरकार ने भी 800 के करीब स्कूलों को बंद किया है, जिनमें बच्चों की संख्या न के बराबर थी. इसलिए संस्थान को खोलने के बाद भी अगर लोग बेहतरीन सुविधाओं के लिए मंडी जाएं तो ऐसे संस्थानों को खोलने का कोई औचित्य नहीं है. पंडोह क्षेत्र में ही कई प्राइवेट स्कूल हैं, जहां पर बच्चे 15 से 20 किमी का सफर बस के माध्यम से तय करके आते हैं. ऐसे में बड़े बच्चों को मंडी जाने में कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए.

नशे की रोकथाम पर क्या कहा

अनिल शर्मा ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए जो अभिभावक सरकार की तरफ देख रहे हैं वे वहां देखना बंद करें क्योंकि सरकार इसमें कुछ नहीं कर सकती. यदि नशे की रोकथाम करनी है तो फिर इसके लिए अभिभावकों को अपने स्तर पर जागरूक होना होगा. उन्हें यह देखना होगा कि उनका बच्चा किस तरह की गतिविधियों में शामिल है. यदि वे अपने बच्चों पर सही ढंग से नजर रखेंगे तो फिर स्वतः ही नशे की रोकथाम हो जाएगी.

पिता पंडित सुखराम को किया याद

मौके पर अनिल शर्मा ने अपने स्व. पिता पंडित सुखराम ने के कामों का भी बखान किया. उन्होंने कहा कि आज हम सभी जिस संचार क्रांति का आनंद उठा रहे हैं वह स्व. पंडित सुखराम की दूरदर्शी सोच का नतीजा है. उन्होंने हर क्षेत्र में ऐसे काम किए जिन्हें पूरा देश आज भी याद करता है. उन्होंने कहा कि वे अपने स्व. पिता द्वारा दिखाई राह पर चल रहे हैं और आगे भी इसी पर ही चलेंगे. मौके पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन को अपनी तरफ से 21 हजार की धनराशि देने की घोषणा भी की. समारोह के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और शत प्रतिशत परिणाम आने पर स्कूल के सभी अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी. इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन बीआर सकलानी, व्यापार मंडल के प्रधान आनंद, बीडीसी सदस्य खेम सिंह, धर्मपाल और भाजपा नेता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.

Tags: Government Primary School, Sukhvinder Singh Sukhu



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts