Homeदेशबिहार के इस जिले में मेट्रो की मिली मंजूरी, विभाग ने बनाया...

बिहार के इस जिले में मेट्रो की मिली मंजूरी, विभाग ने बनाया रूट चार्ट, इस जगह होगा पहला स्टेशन!

-



भागलपुर:- भागलपुर में यात्रा को सुगम बनाने के लिए मेट्रो का परिचालन किया जाना है. बिहार सरकार कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिलने के बाद से इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर सर्वे भी हुआ था. अब मोबिलिटी प्लान व अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट भी तैयार कर लिया गया. इसका प्रजेंटेशन व रूट प्लान भी जिलाधिकारी को सौंपा गया. इतना ही नहीं, इसके बनने के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में भी चर्चा की गई. अब रिपोर्ट पर मुहर लगते ही काम भी शुरू हो पाएगा.

जानें क्या होने वाला है मेट्रो का रूट
जब इसको लेकर जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी व मेयर वसुंधरा लाल से बात की गई, तो जिलाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट दी गई है. हमलोग अब अंतिम डीपीआर तैयार करने से पहले सभी चीजों पर चर्चा करेंगे. किन जगहों पर अंडर पास होगा, कहां पर एलिवेटेड होगा, ये हमलोग प्लान करेंगे. वहीं मेयर वसुंधरा लाल ने बताया कि फस्ट फेज में सबौर के सैदपुर से मेट्रो का काम प्रारम्भ होगा. वहां से होते हुए डीपीएस, जीरोमाइल, बरारी, तिलकामांझी तक आयेगा. उसके बाद तिलकामांझी से भीखनपुर व कचहरी होकर स्टेशन तक जाएगी.

वहीं सुल्तानगंज की तरफ से आने वाले लोगों के लिए चम्पानगर के समीप मेट्रो ले सकेंगे. चम्पानगर से यूनिवर्सिटी, कॉलेज आने वाले लोगों को भी फायदा होगा. फिर दक्षिणी क्षेत्र में मेट्रो का परिचालन होगा. 20 किलोमीटर तक की दूरी में मेट्रो बनाया जाएगा. इसमें जगदीशपुर तक का एरिया आ सकता है. वस्तु विहार भी मेट्रो से जुड़ जाएगा और लोगों को सुविधा मिलेगी. वहीं उन्होंने बताया कि हमलोग फाइनल रिपोर्ट सौपेंगे, उसके बाद 6 माह के भीतर कार्य शुरू हो जाएगा. जहां पर अंडर पास की जरूरत होगी, वहां वो बनाया जाएगा, अन्यथा एलिवेटेड मेट्रो तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- खुद के रिसर्च से मुजफ्फरपुर के युवा ने बनाई पहचान, UNICEF के पर्यावरण संरक्षण में मिली जगह, जानें पूरी कहानी

क्या होगा फायदा
आपको बता दें कि भागलपुर शहर ट्रैफिक के मामले में काफी व्यस्तम शहर है. लोगों को जाम से निजात मिल पाएगा. वहीं हर एक चौक तक पहुंचने में काफी आसानी होगी. खासकर शहर में कृषि विश्वविद्यालय व तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय है, हर एक जगह पहुंचने में आसानी होगी. शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18, Metro project



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts