बिहार के गोपालगंज में SP ने तीन थानेदारों को किया निलंबित गोपालगंज के जादोपुर थानेदार ने लाखों की गांजा जब्त कर बेच दी थीविशंभरपुर और कुचायकोट थानाध्यक्ष पर शराब माफिया से सांठगांठ का आरोप
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में शराब माफियाओं से साठगांठ रखने और गांजा की बरामदगी कर लाखों में बेच दिए जाने के मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने तीन थानों के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. इनमें जादोपुर, विशंभरपुर और कुचायकोट के थानाध्यक्ष शामिल हैं. तीनों पर अलग अलग आरोप लगे हैं. एसपी की इस कार्रवाई से जिलेभर के पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार पर गांजा बेचने का आरोप है. थानाध्यक्ष ने कुरियर कंपनी के नाम पर चलने वाली एक वाहन से 250 किलोग्राम गांजा जब्त किया था. गांजा को जब्त करने के बाद 70 किलोग्राम दिखाया गया, जबकि बाकी गांजा को जादोपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक माफिया के हाथों बेच दिया गया था. गांजा की बरामदगी होने पर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने वजाप्ते प्रेस कांफ्रेंस भी किया था. मामले में माफियाओं पर भी कार्रवाई चल रही है.
शराब माफियाओं से सांठगांठ
विशंभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर शराब माफिया से सांठगांठ का आरोप है. पिछले कुछ दिनों से पुलिस अधीक्षक लगातार थाने के कार्यकलाप की गतिविधियों पर नजर रख रहें थे. हाल ही में थाने में पहुंचने जांच भी किये थे. शराब तस्करों के बीच सांठगांठ रखने के आरोप में इन्हें निलंबित किया गया. वहीं, कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार पर भी शराब तस्करों से सांठगांठ का है आरोप लगा है.
टारगेट पर थे अफसर
बता दें, कुचायकोट थाना यूपी से जुड़ता है. बलथरी चेकपोस्ट भी यहां है. लिहाज थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस अफसरों के टारगेट पर भी थे. एसपी अवधेश दीक्षित ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि ‘हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहें हैं. किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.’
Tags: Bihar News, Bihar police, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 08:57 IST