Homeदेशबिहार के तराई क्षेत्रों में आज हो सकती है बारिश, नवादा रहा...

बिहार के तराई क्षेत्रों में आज हो सकती है बारिश, नवादा रहा सबसे गर्म जिला, यहां सबसे ज्यादा बरसात

-


पटना. बिहार में मॉनसून की स्थिति कमजोर होने से मौसम ने फिर से अपना रुख बदल लिया है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद एक बार फिर से उमस और गर्मी का राज लौट आया है. तापमान में हल्की वृद्धि देखी जा रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बिहार में मॉनसून की स्थिति मध्यम होने से पिछले 24 घंटों में सबसे गर्म नवादा जिला बन गया. जबकि सबसे ठंडा रोहतास जिला रहा. नवादा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रोहतास जिले में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मुजफ्फरपुर में हुई झमाझम बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में मॉनसून का प्रभाव कमजोर रहा.सूबे में वर्षा की स्थिति में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. जहां, मुजफ्फरपुर और सहरसा जिले में हल्की से मध्यम स्तर कीवर्षा दर्ज की गई. वहीं, दक्षिण पूर्व सहित सूबे के अन्य स्थानों पर बहुत कम वर्षा दर्ज की गई. बता दें कि सहरसा के अगवानपुर में 27.2 मिलीमीटर, तो वहीं मुज्जफरपुर में 51.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

तराई क्षेत्रों में होगी बारिश
अभी न तो मॉनसून की अक्षीय रेखा या ना कोई चक्रवातीय संचरण बिहार के आसपास है. इस परिस्थिति में अगले 48 घंटों के दौरान गतिविधि में कमी के कारण बादल का बनना भी कम हो जाएगा. अच्छी बारिश के अभाव में उमस की स्थिति बढ़ेगी और दिन का तापमान भी बढ़ने लगेगा.

मौसम की यह स्थितियां खासतौर पर दोपहर और शाम के समय असुविधा और बेचैनी बढ़ा देगी. ऐसे में स्थानीय कारणों के चलते दक्षिण बिहार के वनिस्पत तराई वाले क्षेत्रों में कुछ जगहों पर वर्षा होने का पूर्वानुमान है.

ऐसे करें ठनका से बचाव
इस बीच, ठनका से बचाव के लिए इंद्र वज्र मोबाइल एप का उपयोग किया जा सकता है.बता दें कि इंद्र वज्र मोबाइल एप कोई भी स्मार्टफोन यूजर आसानी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर इंद्र वज्र टाइप करने के बाद इंस्टॉल ऑप्शन को दबाना होगा.

एप के इंस्टॉल हो जाने के बाद एप को खोलकर उसमें अपना मोबाइल नंबर अंकित करने के बाद इस एप को उपयोग में लिया जा सकता है. इससे ठनका से होने वाली घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी. पटना के मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताय कि इस एप के माध्यम से ठनका से होने वाले घटनाओं से बचा जा सकेगा.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts