करनाल. हरियाणा के करनाल के तरावड़ी में निजी डबल डेकर बस का चालक प्रवासी मजदूरों को जानवरों की तरह भरकर ले जा रहा था. हंगामा होने पर पुलिस पहुंची और जब यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया तो करीब 300 यात्री बस के अंदर से बाहर निकले. कुछ महिलाएं तो बेहोश भी हो गई थीं. वजन इतना ज्यादा था कि पहिए का शॉक एब्जॉर्बर भी टूट गया. प्रवासियों का आरोप है कि बस संचालकों ने हमारे साथ मारपीट भी की और स्लीपर का किराया 2000 रुपए वसूला. रविवार रात डबल डेकर बस को अंबाला से बिहार जाना था. बस अंबाला से यात्रियों से भरी हुई निकली थी. जिस बस में आमतौर पर 70 से 80 यात्री होते हैं, उसमें करीब 300 यात्री ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे.
जानकारी के अनुसार. डबल डेकर बस में करीब 75 से 80 सीटें होती हैं, जिसमें 100 से 120 लोग बैठ सकते हैं. करीब एक घंटे बाद बस के अंदर ठूंस दिए गए यात्रियों की तबीयत खराब होने लगी. कुछ को उल्टी होने लगी तो कुछ बेहोश होने लगे. जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और बस को तरावड़ी के पास रुकवाया गया. पास में मौजूद चौकीदार ने तरावड़ी पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.प्रवासी यात्री ने बताया कि हम अंबाला से लखनऊ जा रहे थे. हमसे 2 हजार रुपए लिए गए और कहा गया कि स्लीपर सीट मिलेगी, सोते हुए चले जाओ. जब हम बस के पास पहुंचे तो वहां सैकड़ों लोग थे. हमें वहां लाइन में खड़ा कर दिया गया और गाली-गलौज कर जबरन बस के अंदर ठूंस दिया गया.
ये भी पढ़ें : ‘हे साकार हरि, तुम्हीं मेरे पति…’, भोले बाबा को लेकर शख्स ने किया गजब खुलासा, नहीं होगा यकीन
बस में कुछ यात्री रो रहे थे तो कुछ से मारपीट हुई थी
जिस बस में 70-80 यात्री बैठ सकते हैं, उसमें 300 यात्री भरे हुए थे. कुछ लोग रो रहे थे तो कुछ बेहोश हो गए थे. वजन इतना ज्यादा था कि पहिए का शॉक एब्जॉर्बर भी टूट गया. प्रवासी यात्री ने बताया कि मुझे बिहार जाना था. हमें बताया गया था कि एक स्लीपर में चार लोग बैठेंगे, लेकिन वहां 13 लोग बैठे थे. हमें जबरन बैठाया गया और गाली-गलौज और मारपीट भी की गई. हम लाचार होकर चुपचाप बैठे रहे, ताकि हमें और नुकसान न हो.
ये भी पढ़ें : धूमधाम से हुई अनोखी शादी, दुल्हन ने लिए 7 फेरे, दूल्हे को देखकर फटी रह गईं आंखें
यात्रियों से 2000 तक का किराया वसूला गया, पुलिस को रात 2 बजे पहुंचा फोन
तरावड़ी में जिस तरह का मामला सामने आया है कि एक बस में करीब 300 लोग भरे हुए थे और प्रत्येक यात्री से 2000 रुपए किराया वसूला जा रहा था. ऐसा लगता है कि यात्री अपने मुनाफे के लिए किसी की जान से भी खेल सकते हैं. औसतन 300 यात्रियों से 2000 रुपए किराया वसूला गया. कुल रकम करीब 6 लाख रुपए होती है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया कि हमें रात 2 बजे एक कॉल आई थी. जिसमें कुछ प्रवासी मजदूरों ने बताया कि बस चालक उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं और बस में सवार लोग बीमार भी पड़ गए हैं. हमने मौके पर पहुंचकर चालक को काबू किया और यात्रियों को बस से उतारा. बस के अंदर 250 से 300 यात्री सवार थे.
बस में छोटे बच्चे और महिलाएं भी थीं, बड़ा नुकसान होते-होते बचा
बस को भी कब्जे में लेकर थाने भेज दिया गया है और प्रवासियों के लिए दूसरी बसें मंगवाई गई हैं. इन प्रवासियों को यहां से ले जाने में करीब 3 बसें लगी. उन्होंने बताया कि जब हमने यात्रियों को बस से बाहर निकाला तो उसके अंदर यात्री बेहोशी की हालत में मिले. उन्हें पीने के लिए पानी दिया गया. ग़नीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. बस में छोटे बच्चे और महिलाएं भी थे.
Tags: Bihar latest news, Haryana latest news, Haryana news, Haryana News Today, Haryana police, Karnal news
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 17:34 IST