दरभंगा: आयुष्मान भारत योजना से मिलने वाले लाभ से भारत के निम्न वर्गीय परिवार को भी बड़े अस्पतालों में बेहतर इलाज मिल पा रहा है. इसके तहत इलाज करने में सरकारी मेडिकल कॉलेज दरभंगा डीएमसीएच राज्य में प्रथम स्थान पर है. आयुष्मान भारत के नोडल पदाधिकारी सह दरभंगा डीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार बताते हैं कि इस वर्ष 2,227 मरीजों को इस योजना से इलाज कराने का लाभ मिला है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उन्हें सम्मानित भी किया है.
उन्होंने आगे बताया कि आयुष्मान भारत स्कीम में अभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दरभंगा मेडिकल कॉलेज नंबर वन पर है. उससे पहले दो सेमी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हैं. जैसे एम्स नंबर वन पर रहा और आईजीएमएस नंबर 2 पर रहा. सरकारी मेडिकल कॉलेज में दरभंगा मेडिकल कॉलेज नंबर वन पर पूरे राज्य में है. इस साल 2,227 मरीजों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत कराया गया है. इसको लेकर पटना में कार्यक्रम आयोजन किया गया था. जहां स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा इन्हें सम्मानित भी किया गया. यह उपलब्धि दरभंगा मेडिकल कॉलेज के लिए काफी गर्व की बात है.
बताते चलें कि भारत सरकार के इस योजना से गरीब वर्ग के लोगों का मुफ्त में 5 लाख तक का इलाज किया जाता है. प्रतिवर्ष इस योजना का लाभ लेकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे निम्न वर्गीय परिवार भी अब बेहतर इलाज बड़े अस्पतालों में करवा रहे हैं. सारी सुविधा उन्हें मुफ्त में दी जाती है.
खुद से बनाएं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी आयुष्मान ऐप के माध्यम से घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना है. लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम ढूंढना है और फिर आधार ई केवाईसी कर बाकी की जो डिटेल्स हैं उसे भरकर अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लेना है.
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 22:17 IST