पटना. बिहार में शिक्षा विभाग यूं ही सुर्खियों में नहीं रहता है बल्कि ऐसे-वैसे आदेश जारी किए जाते हैं जिसकी चर्चा खुद ब खुद शुरू हो जाती है. ताजा मामला 11वीं परीक्षा के जारी हुए शेड्यूल से जुड़ा हुआ है. दरअसल बिहार में अभी 11वीं में नामांकन के लिए अभी प्रक्रिया चल ही रही है और बिहार बोर्ड ने मासिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे में स्कूल प्रशासन अब टेंशन में है कि आखिर किसकी परीक्षा लें.
बिहार बोर्ड के शेड्यूल के मुताबिक 30 मई से 8 जून तक मासिक परीक्षा आयोजित होगी. थ्योरी परीक्षा के लिए 28 मई तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रश्न पत्र भी प्राप्त कर लिया जाएगा जबकि हकीकत तो ये है कि अभी 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन ही लिए जा रहे हैं और राज्य में अबतक एक भी नामांकन शुरू तक नहीं हुआ है.
11वीं में नामांकन के लिए 31 मई तक विद्यार्थी OFSS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसको लेकर खुद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ही शेड्यूल जारी किया था और अब मासिक परीक्षा का भी शेड्यूल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ही जारी किया है. शिक्षक कोटे से एमएलसी और शिक्षक नेता तो अब तंज कसते हुए कहने लगे हैं कि क्या स्कूल अब बेंच डेस्क की परीक्षा लेगा या गुरुजी खुद अपनी परीक्षा लेंगे.
बता दें, इस बार कुल 13 लाख 79 हजार 842 परिक्षार्थी मैट्रिक पास किए हैं और उनका नामांकन होना है. OFSS के माध्यम से कुल 12 से 13 लाख सीटों पर सभी का नामांकन होना है और पहली बार मासिक परीक्षा की भी शुरुआत की गई है जिसको लेकर नामांकन से पहले ही परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
Tags: Bihar board, Bihar education, Bihar News, Bihar Teacher, BSEB EXAM
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 17:00 IST