Homeदेशबिहार में फार्मासिस्ट की इतने पदों पर होगी बहाली, मंगल पांडेय की...

बिहार में फार्मासिस्ट की इतने पदों पर होगी बहाली, मंगल पांडेय की बड़ी घोषणा

-


हाइलाइट्स

मंगल पांडेय के अनुसार 2473 पदों पर फार्मासिस्ट की बहालीबिहार तकनीकी सेवा करेगी बहाली प्रक्रिया पूर्ण राज्य में हो रहा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

पटना. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल बिहार के स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट की बंपर बहाली होने वाली है. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में राज्य सरकार फार्मासिस्ट की बहाली की प्रक्रिया पूरी करने जा रही है. बिहार फार्मासिस्ट संवर्ग के 2473 पदों पर बहाली के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग को रिक्विजिशन भेज दी है. जल्द ही बहाली प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया है.

मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मैन पावर की संख्या बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाएं को बेहतर बनाने की दिशा में बिहार सरकार लगातार काम कर रही है. मंगल पांडेय ने कहा कि फार्मासिस्ट, दवाओं और उनके इस्तेमाल के विशेषज्ञ होते हैं. वे स्वास्थ्य देखभाल में पेशेवर होते हैं और दवाओं से जुड़े कई काम करते हैं. इन बहालियों से स्वास्थ्य विभाग को और अतिरिक्त ताकत मिलेगी.

फार्मासिस्ट पर होती है बड़ी जिम्मेदारी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फार्मासिस्ट दवाओं के स्टॉक रखना, संभालना, तैयार करना और वितरण करने का मुख्य कार्य करते हैं. मरीजों को दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी इस्तेमाल के बारे में सलाह देना, मरीजों को दवाओं की सही खुराक बताना, मरीजों को दवाओं से जुड़े संभावित दुष्प्रभावों और अन्य जानकारी के बारे में बताना का भी कार्य करते हैं. वहीं डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ मिलकर मरीज़ों के लिए सबसे अच्छी दवा की सिफ़ारिश करना उनके प्रमुख कार्य होते हैं.

बहाली से युवाओं को मिलेगा रोजगार

मंगल पांडेय पांडेय ने का कि राज्य में फार्मासिस्ट की बहाली से युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की सरकारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल में भी सहायता मिलेगी. राज्य में लगातार बहाली प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग में भी विभिन्न पदों पर बहाली से युवाओ में उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को रोजगार देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अव्वल हैं. हम सभी उनके मार्गदर्शन में बहाली प्रक्रिया को पूर्ण करने की दिशा में उचित प्रयास कर रहे हैं. बिहार की जनता ने भी हमारे कार्यों की प्रशंसा उपचुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत दिलाकर की है.

Tags: Bihar Government, Health and Pharma News, Mangal Pandey



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts