कुंदन कुमार/ गया: बिहार का गया जिला धार्मिक दृष्टिकोण के अलावा पर्यटन की दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण स्थान है. यहां प्रत्येक साल लाखों में देश-विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं. राज्य सरकार भी पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य लगातार कर रही है. इसी कड़ी में बोधगया के समीप सिलौंजा गांव में पर्यटन का नया आकर्षक केंद्र बनाने के उद्देश्य से सेवेन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड की प्रतिकृति बनाने का निर्णय लिया गया है. पर्यटन विभाग ने इसके निर्माण के लिए 14.85 करोड़ रुपये राशि की प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी है.
इस योजना के तहत गीजा के पिरामिड, ताजमहल, चीन की दीवार सहित सात सेवेन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड की प्रतिमूर्ति का निर्माण तथा अन्य पर्यटकीय संरचनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा. इन संरचनाओं के निर्माण के तहत सिलौंजा सेवेन वंडर्स पर्यटन स्थल का आधारभूत विकास कार्य, लाइटिंग और पाथवे आदि का निर्माण कार्य किया जाना है. इस योजना की कार्यकारी एजेंसी वन प्रमंडल गया होगी. योजना को आगामी 24 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.
बिहार के गया जिले में बोधगया के समीप सिलौंजा में लगभग 40 एकड़ भूमि पर बनने वाला यह पर्यटन स्थल न केवल बौद्ध परिपथ में शामिल बोधगया आने वाले देसी-विदेशी पर्यटक बल्कि गयाजी में विष्णुपद मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ पितरों के तर्पण के लिए आनेवाले दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का नया केंद्र होगा. इसके निर्माण से स्थानीय स्तर पर पर्यटन स्थल का न केवल विकास होगा, बल्कि लोगों के लिए रोजगार सृजन के अवसरों में भी वृद्धि होगी. गौरतलब है कि बोधगया में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. चूंकि यह जगह बोधगया से महज 2-3 किमी की दूरी पर है ऐसे में यहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 20:13 IST