नीतीश ने राजद के साथ गठबंधन से किया इनकार.भाजपा के साथ बने रहेंगे नीतीश कुमार.नीतीश बोले, दो बार राजद के साथ जाने की गलती कर चुके हैं.
पटना. बिहार की सियासत में कब क्या हो जाए, को ई नहीं जानता. हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच लालू प्रसाद का यह कहना कि ‘उनके दरवाजे नीतीश के लिए हमेशा खुले हैं’, ने राज्य में नई हलचल पैदा कर दी थी. लेकिन अब नीतीश कुमार ने अपने एक बयान में साफ कर दिया है कि उनकी दिशा किस ओर रहेगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अतीत में दो बार गलती की थी जब उन्होंने राजद के साथ हाथ मिलाया था और अब वे भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ ही रहेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री का यह बयान उस समय आया है जब बिहार चुनावों से पहले उनकी पार्टी जदयू और महागठबंधन के बीच संभावित गठबंधन को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, खासकर लालू प्रसाद के “नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं” वाले बयान के बाद,
एक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “बिहार के लोगों ने हमें 24 नवंबर 2005 से काम करने का मौका दिया. तब से हम राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. 2005 से पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी. लोग शाम के बाद अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे, अस्पतालों में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी, सड़कों की हालत खस्ता थी.”
सीएम नीतीश ने कहा, “जब बिहार के लोगों ने हमें काम करने का मौका दिया, तो राज्य की स्थिति बदल गई. हमने दो बार गलती से इधर-उधर का रास्ता चुना. लेकिन अब हम हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ-साथ देश का विकास करेंगे.”
आरजेडी का नीतीश को निमंत्रण
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि “महागठबंधन के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए खुले हैं.” इंटरव्यू के दौरान लालू ने कहा, “नीतीश कुमार हमारे साथ जुड़ सकते हैं और साथ मिलकर काम कर सकते हैं.” उन्होंने दोहराया कि उनके दरवाजे जनता और नीतीश कुमार दोनों के लिए खुले हैं.
अगर नीतीश वापस आने का फैसला करते हैं तो… इस सवाल के जवाब में लालू ने जोर देकर कहा कि साथ मिलकर काम करने में कोई समस्या नहीं होगी. हालांकि, लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने अपने पिता की टिप्पणियों को हल्के में लिया और कहा, “आप लोग उनसे बार-बार यही सवाल पूछते हैं; और वह क्या कहेंगे? उन्होंने यह सिर्फ आपको शांत करने के लिए कहा.” उन्होंने इन टिप्पणियों को मीडिया की जिज्ञासा को संतुष्ट करने का प्रयास बताया.
Tags: Lalu Prasad Yadav, Nitish kumar, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 22:31 IST