Homeदेशबिहार वालों..भीड़ से डरने की जरूरत नहीं, दिवाली-छठ पर ट्रेन में सीट...

बिहार वालों..भीड़ से डरने की जरूरत नहीं, दिवाली-छठ पर ट्रेन में सीट की गारंटी

-


हाइलाइट्स

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने ट्रेनों में एक्‍स्‍ट्रा कोच लगाने का ऐलान किया है12,500 एक्‍स्‍ट्रा जनरल कोच लगाने की घोषणा, घर जाने में नहीं होगी परेशानीइंडियन रेलवे के सभी जोन ने स्‍पेशल ट्रेन की लिस्‍ट जारी कर दी है

नई दिल्‍ली. बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में सामान्‍य दिनों में जगह मिल पाना काफी मुश्किल काम होता है. खासकर दिल्‍ली से बिहार जाने के लिए दर्जनों ट्रेनें चलती हैं, इसके बावजूद पर्व-त्‍योहार के मौके पर कंफर्म सीट मिल पाना चांद पर जमीन खरीदने जैसा हो जाता है. दीपावली और छठ महापर्व के मौके हजारों-लाखों की तादाद में लोग बिहार जाते हैं. इसे देखते हुए इंडियन रेल खास तैयारी कर रखी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने शुक्रवार को इसको लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्‍होंने खुशखबरी देते हुए 108 ट्रेनों में जनरल कोच जोड़ने की बात कही है. हजारों की संख्‍या में अतिरिक्‍त जनरल कोच लगाने की प्‍लानिंग है. इससे दिवाली और छठ पूजा के मौके पर घर जाने वालों को आसानी से सीट मिल सकती है.

दीपावली और छठ के मौके पर घर जाने वालों के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी खुशखबरी दी है. यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का फैसला किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस बार फेस्टिव सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं. छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 जनरल कोच का प्रावधान किया गया है. दिवाली और छठ महापर्व के मौके पर दिल्‍ली के साथ ही देश के अन्‍य हिस्‍सों से बड़ी तादाद में बिहारवासी अपने घरों की ओर जाते हैं. ऐसे में ट्रेन, बस, हवाई जहाज सबमें सीटें फुल हो जाती हैं. लोगों को रहात मिल सके, इसलिए इंडियन रेलवे ने इस बार भी हर साल की तरह खास व्‍यवस्‍था की है.

हाय रे रेलवे! AC बोगी में फुफकारने लगा 5 फीट लंबा सांप, दहशत में आए पैसेंजर

एक हजार से ज्‍यादा ट्रेन
जानकारी के अनुसार, अभी तक फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 5,975 ट्रेनें नोटिफाई की गई हैं. इंडियन रेलवे के इस फैसले से इस बार फेस्टिव सीजन में 1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी. पिछले साल (फाइनेंशियल ईयर 2023-24) में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष फेरे चलाई गई थी. पिछले साल के तुलना में इस साल एक हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी. इससे लाखों की संख्‍या में लोगों को सुविधा होगी. यात्रियों की बढ़ती हुई संख्‍या को देखते हुए इंडियन रेलवे ने खास सुविधा देने का ऐलान किया है.

सभी जोन ने जारी कर दी है लिस्‍ट
भारतीय रेल के सभी जोन ने दीपावली और छठ में स्‍पेशल ट्रेन चलाने के लिए लिस्ट जारी किया है, ताकि लोगों को पहले से ही इन ट्रेनों के बारे में जानकारी रहे. सबसे ज्यादा नॉर्दर्न रेलवे से 130 ट्रेन चलाई जाएंगी. वहीं, SCR जोन से 104 स्पेशल ट्रेन चलाने की प्‍लानिंग है. ECR जोन से 99 ट्रेन चलाई जाएंगी. इस तरह से रेलवे ने सभी जोन से स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, ताकि देश के किसी भी हिस्‍से के लोगों को त्‍योहार के मौके पर घर जाने में दिक्‍कत न हो.

Tags: Chhath Puja, Diwali Celebration, Indian Railway news, National News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts