विशाल कुमार/ छपरा: रेलवे स्टेशन पर छठ पर्व के बाद यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है. यात्रियों की सुविधा और भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने छपरा से नई दिल्ली के बीच एक विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस विशेष ट्रेन का संचालन अनारक्षित श्रेणी में होगा, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा को सुगम बनाने में मदद मिलेगी. इस अतिरिक्त ट्रेन के संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ट्रेन का समय और मार्ग
गाड़ी संख्या 05011, छपरा-नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर 2024 को दोपहर 2:15 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 05012 नई दिल्ली-छपरा अनारक्षित पूजा स्पेशल 11 नवंबर 2024 को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, तथा सिवान होते हुए छपरा पहुंचेगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि त्योहारों के इस मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए कई जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. छपरा जंक्शन पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है. स्टेशन के बाहर अतिरिक्त टेंट लगाकर यात्रियों के लिए बैठने और सोने की सुविधा प्रदान की गई है. साथ ही, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से यात्री अपनी ट्रेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रेलवे पुलिस सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर नजर रख रही है ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिल सके.
छठ के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़
छठ पर्व समाप्त होने के बाद बिहार से बाहर काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में वापस जा रहे हैं, जिससे स्टेशन पर भीड़ में इजाफा हो गया है. रेलवे ने इस स्थिति को संभालने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं ताकि सभी यात्री अपनी यात्रा को सुविधाजनक ढंग से पूरा कर सकें.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 16:37 IST