Last Updated:
Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस ने शातिर ठग गैंग का खुलासा किया है. ये बदमाश एटीएम में फर्जी पोस्टर लगाते थे. फिर चालाकी से लोगों का पिन लेकर ऑनलाइन सामान खरीदते थे. फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
संदीप दीक्षित
गुना. मध्य प्रदेश की गुना पुलिस ने अंतर्राज्यीय एटीएम गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बिहार और हरियाणा के रहने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को दबोच लिया है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान ठगी का जो तरीका पुलिस को बताया है उसे सुनकर हर कोई हैरान है. गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि अंतर्राज्यीय गिरोह ने 7 जनवरी को शहर के आरोन बस स्टैंड स्थित एक एटीएम पर पैसे निकालने आए श्रीराम कॉलोनी के रहने वाले फरियादी ललित छारी को निशाना बनाया था.
बदमाशों ने छारी को झांसे में लेकर उनके एटीएम से 1 लाख 53 हजार रुपये का फर्जी ट्रांजेक्शन कर लिए. शहर में सामने आए एटीएम फ्रॉड के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की ट्रैकिंग शुरू की गई. 3 टीमें बनाकर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा.
करते थे ऑनलाइन खरीदी
पुलिस ने आरोपियों को ट्रैकिंग शुरू की. सीसीटीवी कैमरों के जरिए उन्हें पहचानने की कोशिश की गई. इस बीच पुलिस को इनपुट मिला की पहली वारदात के लगभग 48 घंटे बद दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए गुना आए है. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. 10 जनवरी को बदमाश जब अपनी कार में सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे थे, तब पुलिस ने बिहार के रहने वाले अविनाश भूमिहार, सुधीर यादव और हरियाणा के साहिल यादव को हिरासत में ले लिया.
तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान गुना में एटीएम फ्रॉड करना कबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया है कि वे एटीएम की रैकी करते थे. इसके बाद कार्ड लगाने वाली जगह ग्लू चिपका देते थे ताकि कार्ड डालते ही वह फंस जाए. वहीं एटीएम परिसर में एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर का पोस्टर भी लगाते थे, जिस पर बात करने के दौरान फरियादी झांसे में आकर अपना पिन बता देता था. इसके बाद आरोपी कभी नगद तो कभी ऑनलाइन खरीदारी कर लोगों का एकाउंट खाली कर रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HR55AS4081 है, बरामद किया है. साथ ही ऑनलाइन मंगाए गए ब्रांडेड कपड़े, मोटर साइकिल के टायर, ट्राली बैग, 55500 रुपये नगद बरामद किया है. लगभग 25 ATM, QR code स्कैनर और 5 मोबाइल भी बरामद किया गया है.