पहले लोगों को कहीं जाना होता था, तब बड़ी मुश्किलें आती थीं. लेकिन समय के साथ-साथ सुविधाएं मिलती चली गईं और आसानी से लोग सुरक्षित एक जगह से दूसरी जगह चले जाते हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कैब ने निभाई. प्राइवेट कैब लेकर लड़का हो या लड़की, कोई भी कहीं भी आ-जा सकता है. अब तो कैब प्रोवाइडर बाइक भी उपलब्ध करवाने लगे हैं. इससे कई लोगों को रोजगार मिल गया है. युवा से लेकर बुजुर्ग तक बाइक को बतौर कैब चलाते हैं और पैसा कमा लेते हैं. लेकिन कई बार कैब ड्राइवर को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 3 हिस्सों में अपलोड किया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग आदमी स्कूटी को धक्का देकर ले जा रहा है. उसके पीछे एक लड़की बैठी हुई है. अचानक पीछे से वहां बाइक पर सवार युवक उससे धक्का देने की वजह पूछते हैं. वह बतलाता है कि स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया है. इस वजह से वो धक्का दे रहा है. लेकिन धक्का देने के बावजूद पीछे एक लड़की बैठी हुई है. उन्हें समझ नहीं आता कि माजरा क्या है. ऐसे में कैब ड्राइवर से वो पूछते हैं कि क्या ये आपकी बेटी है? इस पर कैब ड्राइवर बोलता है कि नहीं, ये रैपिडो बाइक है. चूकि पेट्रोल खत्म हो गया, लेकिन मैडम ने बुकिंग की है, इस वजह से ये उतर नहीं रही हैं.