स्टॉल संचालक आदर्श ने कहा कि हम खासकर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक आइटम लेकर आये है. वह भी 20 से 40 रुपए की रेंज में मिल जाएगा है. यहां पर आप डिजाइनर क्लचर वह भी हर साइज, इयररिंग्स पर आपको खास करके कलेक्शन दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट कलेक्शन और टॉप से लेकर झुमका देखने को मिलेगा.
Source link