भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. यहां आपको ऐसे कई जुगाड़ मिल जायेंगे, जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं पाते. इंडियन जुगाड़ के कई वीडयो और उदाहरण अभी तक आपने देखे होंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी किसान ने ऐसा वीडियो अपलोड किया, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन भी नहीं होगा और आप सदमे में भी चले जाएंगे. यहां एक किसान ने अपने खेतों की जुताई के लिए स्कॉर्पियो को ही ट्रैक्टर बना डाला.
महिंद्रा की स्कॉर्पियो को भारत में काफी पसंद किया जाता है. खासकर बाहुबली लोग इसका इस्तेमनल करते हैं. ग्रामीण इलाकों के रईसों के पास स्कॉर्पियो ही पाया जाता है. इसकी वजह है खराब रास्तों में भी स्कॉर्पियो का सही से दौड़ना. कच्ची सड़कों पर भी स्कॉर्पियो बढ़िया दौड़ती है. इस वजह से लोग इस गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही इसमें कई आकर्षक फीचर्स भी है. लेकिन किसने सोचा था कि कोई इस स्कॉर्पियो को ट्रैक्टर बना डालेगा. जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, तो इसका वायरल होना तो तय ही था.
ऐसे हुई खेतों की जुताई
वायरल हो रहे वीडियो में एक स्कॉर्पियो को खेत में चलते देखा गया. सब्नसे हैरानी की बात ये है कि गाड़ी की ड्राइविंग सीट बिलकुल खाली थी. उसके अंदर कोई भी नहीं था. गाड़ी चल रही थी और उसके पीछे खेत जोतने के लिए इस्तेमाल होने वाला हुक लगा हुआ था. आराम से इसकी मदद से खेतों की जुताई हो रही थी. खेतों में दौड़ने की वजह से सफ़ेद स्कॉर्पियो के ऊप मिट्टी की परत चढ़ गई थी.
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 10:00 IST