पटना. बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आम से लेकर खास आदमी तक सुरक्षित नहीं हैं. यहां आए दिन अपराध की खबरें सामने आती हैं. लेकिन गुरुवार को 2 अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. राजधानी पटना में राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी को ही आरोपियों ने निशाना बनाया और चेन खींचकर फरार हो गए.
अब इस मामले को लेकर विधायक की पत्नी ने सचिवालय में मदद की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले को जान सभी हैरान रह गए. मामले को लेकर अब पुलिस सख्ती से कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
विधायक की पत्नी ने लगाई मदद की गुहार
राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी रिंकी यादव ने गुरुवार को इस मामले को लेकर सचिवालय में मदद की गुहार लगाई है. रिंकी यादव ने बताया कि वे सुबह करीब 7 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. जब रिंकी यादव अटल पथ के आर ब्लॉक के पास पहुंची तभी सामने से 2 बाइक सवार आए और सोने की चेन खींचकर ले गए. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है. आम तो आम लेकिन खास लोग भी बेखौफ अपराधियों के शिकंजे से बाहर नहीं हैं. आरोपियों ने जब रिंकी यादव के गले से चेन खींची तो उनके गले में भी कई खरोंचे आईं हैं. इस वारदात की शिकायत रिंकी यादव ने सचिवालय में की है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
वहीं पुलिस ने लूट की इस वारदात को लेकर शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि अटल पथ पर पुलिस की कार भी पैट्रोलिंग के लिए मौजूद रहती है. लेकिन घटना के वक्त पुलिस मौजूद नहीं थी. इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. आरोपियों ने जो चेन खींची है उसकी कीमत 70 से 80 हजार रुपयों तक की बताई जा रही है. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 18:53 IST