बेगूसराय. कौशल विकास के लिए संकल्प एक विश्व बैंक ऋण सहायता प्राप्त योजना है. इस योजना के तहत बिहार के बेगूसराय में जुगाड़ को तकनीकी शिक्षा मुहैया करा रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट नल-जल योजना बेगूसराय में फ्लॉप साबित हो रही है. तकनीकी रूप से सक्षम प्लंबर का नहीं मिलना भी इसका कारण हो सकता है. ऐसे में जुगाड़ टेक्नोलॉजी से काम कर रहे प्लंबर को संकल्प का सहारा मिलने के बाद वो तकनीकी रूप से प्रशिक्षित हो जाएंगे.
इससे सरकार को पानी की बचत करने में नैतिक रूप से सहायता तो मिलेगी. वहीं जिले में पानी की जांच रिपोर्ट भी सरकार के पास आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है . इतना ही नहीं प्रशिक्षित प्लंबर को मिलने वाले सर्टिफिकेट से रोजगार के अवसर भी प्रदान हो सकते हैं.
14 दिनों को मिलेगा प्रशिक्षण
बेगूसराय नियोजनालय के डीएसई कुंदन कुमार के प्रयास से जिले में प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है. ऐसे में इनकी तारीफ़ जिला प्रशासन के अधिकारी भी कर रहे हैं. ट्रेनर तमाल पॉल ने लोकल 18 को बताया कि प्लंबर लोग फील्ड में काम तो कर रहे हैं, लेकिन उनके पास स्किल की कमी है. इसके साथ ही नल-जल योजना के संचालन के लिए प्रशिक्षित प्लंबर का ना मिलना भी बाधा बनती जा रही है. इसी के मद्देनजर प्रशिक्षण देने की कवायद की जा रही है. अभी जमुई और बेगूसराय में प्रशिक्षण चल रहा है . आगे यह प्रशिक्षण बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आयोजित की जाएगी. बेगूसराय के पांच प्रखंडों में अभी फिलहाल इस प्रशिक्षण का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है. 14 दिनों तक होने वाले इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं के 2800 की सहायता राशि भी मिलेगी. इसके बाद इन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
प्लंबर को रोजगार के मिलेंगे अवसर
संकल्प योजना के तहत बिहार कौशल विकास मिशन एवं प्रांजल लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के तत्वाधान में संचालित आरपीएल ट्रेंनिंग का आयोजन पीएचडी विभाग के जिला कार्यालय के सभागार में चल रहा है. वाटर मैनेजमेंट एंड प्लंबिंग स्किल काउंसिल प्राप्त कर रहे मो. इंतेसार ने बताया आने वाले भविष्य में रोजगार हम लोगों को उपलब्ध हो जाएगा. बहुत से सामान और अन्य तकनीक की जानकारी नहीं थी, इस प्रशिक्षण के बाद उपलब्ध हो जाएगा. वहीं प्रशिक्षण पा रहे विवेक कुमार ने बताया कि सरकार फ्री में ट्रेनिंग दे रही है. पहले जुगाड़ टेक्नोलॉजी से काम करता था, अब प्रशिक्षित हो जाएंगे. वहीं आने वाले समय में सर्टिफिकेट के आधार पर रोजगार भी उपलब्ध हो जाएगा.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 12:15 IST