Homeदेशबेगूसराय में युवाओं को डेयरी फार्मिंग सिखाएगी ग्रामीण मंत्रालय, ऐसे करें आवेदन

बेगूसराय में युवाओं को डेयरी फार्मिंग सिखाएगी ग्रामीण मंत्रालय, ऐसे करें आवेदन

-



बेगूसराय: डेयरी फार्मिंग का राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में 5% योगदान है और यह 8 करोड़ से अधिक किसानों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है. ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से बेगूसराय में युवाओं को डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण देकर इस क्षेत्र को और सशक्त बनाने की पहल की जा रही है. दिसंबर में शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 से 35 युवाओं को डेयरी फार्मिंग के विभिन्न पहलुओं के साथ वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण की भी जानकारी दी जाएगी. यह पहल खाद और दूध की कमी से जूझ रहे बेगूसराय को राहत देने के साथ-साथ युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेगी.

4 दिसंबर से 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज
यूको आरसेटी (UCO RSETI) बेगूसराय के निदेशक सुजीत रजक ने बताया कि यह प्रशिक्षण 4 दिसंबर से शुरू होकर 10 दिनों तक चलेगा. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को डेयरी फार्मिंग से जुड़े विशेषज्ञों के माध्यम से ज्ञान प्रदान किया जाएगा. साथ ही, सफल डेयरी फार्म संचालकों के फील्ड विजिट भी कराए जाएंगे.

इस कार्यक्रम में डेयरी फार्मिंग के लिए जरूरी सावधानियां, रोगों की पहचान और उनके निदान के साथ वर्मी कंपोस्ट निर्माण की जानकारी भी दी जाएगी. प्रशिक्षण के बाद युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.

प्रशिक्षण के लिए पात्रता और प्राथमिकता
प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को निम्नलिखित योग्यताओं और शर्तों का पालन करना होगा:
– आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष.
– शैक्षणिक योग्यता: लिखने-पढ़ने की क्षमता अनिवार्य.
– प्राथमिकता: युवा किसानों और स्वरोजगार स्थापित करने की इच्छाशक्ति रखने वाले आवेदकों को वरीयता.
– प्रशिक्षण के दौरान अवकाश की अनुमति नहीं होगी.

दस्तावेजों की आवश्यकता
प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य होंगे:
1. आधार कार्ड.
2. राशन कार्ड.
3. पांच पासपोर्ट साइज फोटो.
4. बैंक पासबुक.
5. बीपीएल परिवार से संबंधित होने पर बीपीएल प्रमाणपत्र.
6. शैक्षणिक प्रमाणपत्र (यदि 10वीं पास हैं तो प्रमाणपत्र).
7. अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों के लिए मूल जाति प्रमाणपत्र.

कैसे पहुंचे यूको आरसेटी बेगूसराय
यूको आरसेटी कार्यालय बेगूसराय रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर की दूरी पर, रोसड़ा रोड स्थित डीआरसीसी भवन के सामने स्थित है. इच्छुक आवेदक सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

सरकार की अनूठी पहल
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा बल्कि जिले की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी सहायक होगा. युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts