Homeदेशबेटी से की लव मैरिज, तो भड़के घरवाले, दामाद को बुलाकर लाठी-डंडों...

बेटी से की लव मैरिज, तो भड़के घरवाले, दामाद को बुलाकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा

-


मंदसौर. मध्य प्रदेश के मंदसौर से चौंकाने वाली खबर है. यहां लव मैरिज से नाराज परिजनों ने लड़की के पति और उसके दोस्त को तालिबानी सजा दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग दो लड़कों को बेल्ट और लाठी से बेरहमी से पीट रहे हैं. ये नजारा देखने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया है. उनके पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, तालिबानी सजा का यह मामला यशोधर्मन नगर थाना इलाके के गल्याखेड़ी का है. पुलिस ने बताया कि मंदसौर की रहने वाली पूजा ने नीमच के राहुल से हाल ही में लव मैरिज की है. इस बात से पूजा के घरवाले नाराज थे. उन्होंने इसके लिए दामाद को सजा देने का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक, उन्होंने राहुल को यह कहकर मंदसौर बुलाया कि वे दोनों की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ करना चाहते हैं. राहुल उनकी बातों में आ गया और मंदसौर चला गया. उसने गल्याखेड़ी जाकर पूजा के परिजनों से संपर्क किया.

दोनों को बेदम मारा
राहुल के आने की खबर सुनते ही पूजा के घरवाले लाठी-डंडे लेकर पहुंचे. उन्होंने राहुल और उसके दोस्त को घेर लिया. उसके बाद आरोपियों ने दोनों को लाठी-डंटों से बेतरतीब पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित दोनों लड़के उनसे रहम की भीख मांगने लगे, लेकिन आरोपियों ने हाथ नहीं रोके. उन्होंने दोनों को तब तक मारा जब तक उनकी हालत खराब नहीं हो गई. जब दोनों युवक घायल हो गए, तब जाकर आरोपियों ने उन्हें छोड़ा. मारपीट की इस घटना के बाद लड़के के परिजन दहशत में हैं.

पुलिस ने कही ये बात
इधर, इस पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. ये वीडियो यशोधर्मन नगर थाने की पुलिस ने भी देखा. पुलिस ने युवकों की पिटाई होते देख आनन-फानन में कार्रवाई की. उसने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या मामला लव मैरिज का ही दिखाई दे रहा है. इसमें लड़की के परिजनों ने युवकों की पिटाई की है. हो सकता है इसमें कुछ और पहलू भी निकले.

Tags: Mandsaur news, Mp news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts