Homeदेशबेफिक्र होकर नहर किनारे घूम रहे थे 2 युवक, अचानक पुलिस ने...

बेफिक्र होकर नहर किनारे घूम रहे थे 2 युवक, अचानक पुलिस ने रोककर ली तलाशी तो…

-



Last Updated:

Dholpur News : धौलपुर की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने नहर किनारे घूम रहे दो युवकों की तलाशी तो वह सन्न रह गई. इन युवकों ने अपने कपड़ों में हथियार छिपा रखे थे. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को…और पढ़ें

हरवीर शर्मा.

धौलपुर. शातिर बदमाश किस शक्ल में और पहनावे में आपके आसपास घूम रहे हैं इसका आपको अंदाजा भी नहीं होता है. लेकिन बार पुलिस के मुखबिर इस मामले में बड़े उपयोगी साबित होते हैं. वे अपनी पारखी निगाहों से आसपास इलाके में घूम रहे लोगों की चाल-ढाल और चेहरे के हाव भाव से पहचान लेते हैं कि मामला कुछ संदिग्ध है. ऐसा की एक मामला धौलपुर जिले में सामने आया है. पुलिस ने यहां मुखबिर की सूचना नहर किनारे घूम रहे दो युवकों की तलाश ली तो उनके पास हथियार मिले.

पुलिस के अनुसार यह घटना धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके की है. यहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों शुक्रवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के ठीक सामने से नहर किनारे जाने वाले धनोरा रोड पर घूम रहे थे. उनके संदिग्ध हालत में घूमने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखकर दोनों बदमाश सपकपा गए.

कपड़ों में छिपा रखे थे हथियार
पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली. पुलिस यह देखकर हैरान रह गई कि दोनों ने अपने कपड़ों में हथियार और कारतूस समेत चांदी के गहने छिपा रखे थे. युवकों की तलाशी में पुलिस को उनके पास दो अवैध हथियार और चार जिंदा कारतूस मिले. इसके साथ ही हजारों रुपये की नगदी और चांदी के गहने मिले हैं. इस पर पुलिस दोनों बदमाशों को पकड़कर थाने ले गई और वहां उनके खिलाफ केस दर्ज कर उसने पूछताछ की. युवकों के पास हथियारों के मौजूदगी से पुलिस को शक है कि उनके इरादे खतरनाक थे.

दोनों के पास करीब 15000 रुपये की राशि बरामद हुई
सदर थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपियों में से एक कल्ला उर्फ कल्याण कुशवाह कंचनपुर थाना इलाके के बाबू का पूरा ग्राम पंचायत के नगला बिधोरा गांव का रहने वाला है. दूसरा आरोपी अनिकेत कुलश्रेष्ठ बाड़ी शहर के गुमट बावड़ी क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों आरोपियों से पुलिस ने करीब 15000 रुपये की राशि बरामद की है. उनके पास से चांदी के बने हुए और अधूरे बने हुए गहने मिले हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts