देवघर: अगर आप भी सावन के महीने में देवरा बाबा धाम पूजा आराधना करने के लिए आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि सावन के महीने में देवघर के बाबा धाम में पूजा को लेकर कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. दरअसल, 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होने वाली है. उस दिन से देवघर के बाबा मंदिर में स्पर्श पूजन वर्जित हो जाएगा और अर्घा सिस्टम लागू कर दिया जाएगा. ताकि आसानी से कम समय में ज्यादा कांवरिया जिला अर्पण कर सके. इसके साथ ही और भी कई बड़े बदलाव किये जा रहे है?
कहां पर लगेगा अर्घा सिस्टम
हर साल सावन के महीने में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में अर्घा सिस्टम लागू कर दिया जाता है. अर्घा सिस्टम मंदिर के मेंझलाखंड लगाया जाता है, जिसका एक सिरा भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर होता है दूसरा सिरा गर्भगृह के निकास द्वार पर रहता है. जिससे श्रद्धालु निकास द्वार पर अर्घा के एक सिरे में जल अर्पण करेंगे. वह जल अर्घा के माध्यम से सीधे शिवलिंग मे गिरेगा. वहीं यह अर्घा पीतल का पात्र बना होता है. यह अर्घा सिस्टम 19 अगस्त तक रहने वाला है.
सुलभ जलार्पण के लिए लगेगा दो और बाह्य अर्घा
कांवरिया सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा का जिला अभिषेक करने के लिए देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर पहुंचते हैं. कई कांवरिया कतार में होकर बाबा के शिवलिंग के ऊपर जलाभिषेक करते हैं. कई बच्चे, बुजुर्ग या थके कांवरिया कतार मे खड़े होने की क्षमता नहीं होती. उनके लिए बाबा मंदिर परिसर में दो और बाह्य अर्घा लगाया जाता है. ताकि ऐसे श्रद्धांलु आसानी से जलार्पण कर पाएं.
सावन में वीआईपी दर्शन रहेंगे बंद
सावन के महीने में देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन बंद रहने वाला है. यानी जो भी पूजा करने देवघर आयेंगे उनको आम श्रद्धांलू जैसा कतार में होकर पूजा करनी होगी और यह वयवस्था 19 अगस्त तक रहने वाला है.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 23:29 IST