Homeदेशबोकारो में महिलाओं के लिए विंटर कलेक्शन का धमाल, कीमत सुन हो...

बोकारो में महिलाओं के लिए विंटर कलेक्शन का धमाल, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान, फैंसी और ट्रेडिशनल शॉल मात्र…

-


बोकारो. सर्दियों में बढ़ती ठंड के साथ महिलाओं में बेहतरीन गुणवत्ता और आकर्षक दिखने वाले शॉल कि काफी अधिक डिमांड होती है, जो दिखने में फैशनेबल होने के साथ शरीर को भी गर्म रखता है. ऐसे में बोकारो के सेक्टर 4 में तिब्बती रिफ्यूजी विंटर मार्केट में अरुणाचल प्रदेश से आए विक्रेता धपत डुलप खासतौर पर बेहतरीन ट्रेडिशनल और फैंसी शॉल की बिक्री कर रहे हैं, जो महिलाओं को खूब पसंद आ रहा है.

विक्रेता धपत डुलप ने लोकल 18 को बताया कि उनके स्टॉल पर बेहतरीन क्वालिटी के शॉल मौजूद है, जिसे विक्रेता अपने किफायती बजट अनुसार खरीदारी कर सकते हैं. उनके पास डेली इस्तेमाल करने वाली हल्के वजन वाले शॉल 300 रूपए से लेकर 600 तक है, जो शरीर को बेहतरीन गर्मी प्रदान करता है और इनकी क्वालिटी भी काफी मजबूत होती है. वहीं 350 में खूबसूरत लाल और गोल्डन प्रिंट वाले खूबसूरत शॉल भी मौजूद है.

इसके आलवा उनके पास 550 रुपए में डबल साइड प्रिंट वाले वाले शॉल भी उपलब्ध है, जिसकी खासियत है कि इस शॉल में दोनों ओर अलग-अलग रंगों के प्रिंट होते हैं, जिससे दोनों साइड से पहना जा सकता है. वहीं ट्रेडिशनल शॉल में उनके पास हिमाचल प्रदेश की खास कुल्लू शॉल मौजूद है, जिसकी कीमत 1200 रुपए है ,वहीं पंजाब कि स्पेशल फुलकारी शॉल भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1050 रूपए से शुरू है.

वहीं फैंसी शॉल में उनके पास खास जरी वर्क शॉल ,मोर डिजाइन शॉल और दुल्हन स्पेशल शॉल मोजूद हैं, जो की देखने में बहुत खूबसूरत होता है और इन शॉल में खासतौर पर गोल्डन कलर के धागों का इस्तेमाल कर खूबसूरत डिजाइन बनाया जाता है, जो की देखने में काफी सुंदर लगते हैं और इन फैंसी शॉल की कीमत 980 रूपए से लेकर 1700 रूपय तक है. वहीं वर्तमान में सबसे अधिक डिमांड फैंसी शॉल की आ रही है और उनके दुकान पर 40 से 50 फैंसी शॉल कि बिक्री हो जाती है और उनके यहां ग्राहक सुबह 10:00 से लेकर रात 9:00 बजे तक बिक्री करते हैं.

Editer- Anuj Singh

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Winter season



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts