बोकारो. योग प्रशिक्षकों के लिए सुनहरा मौका है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बोकारो शहरी आरोग्य मदिरों में योग प्रशिक्षकों के लिए 9 पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू सिविल सर्जन कार्यालय कैंप 2 में 30 नवंबर 2024 दोपहर 12:30 आयोजित किया गया है.योग प्रशिक्षक पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक यग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से योग के विषय में डिग्री या डिप्लोमा से योग प्रशिक्षक होना जरूरी है और उम्मीदवार को योग प्रशिक्षक के रूप में सक्षम होना चाहिए.
सेवा और पैसे
इसके लिए योग प्रशिक्षक को प्रत्येक सेशन के लिए 250 रूपए पारिश्रमिक दिया जाएगा और योग प्रशिक्षक द्वारा हर महीने निर्धारित दिन के अनुसार 10 सेशन किए जाएंगे और प्रत्येक सेशन 2 घंटे का होगा .यह पद अस्थायी है और भविष्य में नियमितकरण हेतु किसी प्रकार का दवा मान्य नहीं होगा.वहीं वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित होने वालें अभ्यर्थियों का कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा.
जरूरी प्रमाण पत्र
वहीं इन्टरव्यू के लिए उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा सभी मूल प्रमाण पत्र और छाया प्रति लेकर सही समय पर सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचना होगा .उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों में योग को बढ़ावा देना और लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है .ऐसे में योग प्रशिक्षक इस खास अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 15:18 IST