रोशन शर्मा.
जयपुर. करगिल विजय दिवस पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सेना के अग्निवीरों के लिए विभिन्न सेवाओं में आरक्षण का बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की सेना को सशक्त बनाने का संकल्प अग्निपथ योजना के माध्यम से पूर्ण हो रहा है. हमारी प्रदेश सरकार भी उनके विजन के अनुरूप अग्निवीरों के लिए राज्य के पुलिस विभाग, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में आरक्षण देने के संबंध में योजना बना रही है. इसे शीघ्र ही लागू किया जाएगा.
सीएम भजनलाल ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर सदैव राष्ट्र प्रथम की भावना से निर्णय लिए गए हैं. अग्निपथ योजना इसका प्रमुख उदाहरण है. उन्होंने अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान करते हुए कि उनको राजस्थान में सेवा का मौका मिलेगा और वे आगे काम करेंगे.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही देश की सेना को सशक्त बनाने का संकल्प अग्निपथ योजना के माध्यम से पूर्ण हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सदैव राष्ट्र प्रथम की भावना से निर्णय लिए गए हैं और अग्निपथ योजना… pic.twitter.com/BtHXMmkPTv
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 27, 2024