शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में जबरदस्त गर्मी रिकॉर्ड की गई. यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक चला गया. दिन के साथ रात में भी जबरदस्त गर्मी देखी गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 47.5 डिग्री डाल्टनगंज व सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री बोकारो में दर्ज किया गया. वहीं,आज के मौसम की बात करे तो आज पूरे राज्य में हल्की बारिश की संभावना है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक डिप्रेशन का असर अब पूरी तरह कमजोर पड़ चुका है. हालांकि, एक मॉनसून ट्रफ है जो यूपी और बिहार के पार हो रहा है. इसका हल्का असर झारखंड में देखा जाएगा.जिस कारण आज भी बारिश की संभावना है.वहीं, रांची में जबरदस्त हिट वेव चलने की संभावना है. अन्य कुछ जिले में भी हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी की गई है. बारिश वजह का अधिकतम तापमान कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी रांची मे बारिश की हल्की संभावना है. दोपहर में बादल छाए रहेंगे. लेकिन गर्मी से लोगों को कोई राहत नहीं मिलेगी. यहां अधिकतम तापमान 40 के पार ही रहेगी. वहीं, अन्य जिलों की बात की जाए तो गढ़वा, पलामू, लातेहार व चतरा में हीटवेव की आशंका है. जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी की गई है. वहीं, अन्य जिलों में हीट वेव को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई.
संभावित तापमान
आज के संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, दुमका, धनबाद ,गिरिडीह , गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज अधिकतम 38 व न्यूनतम 28 डिग्री.कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, पलामू अधिकतम 41 डिग्री व न्यूनतम 32 डिग्री.बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला, अधिकतम 40 डिग्री व न्यूनतम 39 डिग्री. पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला अधिकतम 39 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री रहेगा.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Jharkhand weather News, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 06:31 IST