Homeदेशभर्ती की रेस में कहीं आप रह न जाए पीछे! RRB Group...

भर्ती की रेस में कहीं आप रह न जाए पीछे! RRB Group D परीक्षा की ऐसे करें तैयारी, एक्सपर्ट ने बताए अचूक उपाय

-


Last Updated:

RRB Group- D exam: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सिलेबस को एकस्पर्ट ने पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने से लेकर कुछ टिप्स के बारे में बताया है, जिसे आपको सफलता मिल सकती है.

X

परीक्षा में सफलता की जानकारी देते सब्जेक एक्सपर्ट विकास 

कोडरमा. रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा प्रत्येक वर्ष आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के माध्यम से तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्रों में विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करती है. अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उम्‍मीदवारों की बढ़ती संख्या के बीच अपनी तैयारी को बेहतर करने से आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. सब्जेक्ट के एक्सपर्ट ने परीक्षा के पैटर्न, तैयारी के लिए किन किताबों का करें इस्तेमाल, कैसे मिलेगी सफलता इस पर महत्वपूर्ण विचार साझा की है.

सिलेबस को समझने के बाद शुरू करें तैयारी 
झुमरी तिलैया के ग्रीन पार्क हॉस्पिटल के समीप विकास क्लासेज के संचालक विकास कुमार ने Local 18 से विशेष बातचीत में बताया कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देश के अंदर आयोजित सबसे पसंदीदा कंपटीटिव एग्‍जाम में से एक है. रेलवे इस परीक्षा के माध्‍यम से ट्रैक मेंटेनर, विभिन्न तकनीकी विभागों में हेल्पर, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन आदि की भर्ती करता है. उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए उसके सिलेबस को अच्छी तरह से समझना जरूरी होता है. सिलेबस की पूरी जानकारी और समझ होने के बाद आप मजबूती से अपनी तैयारी कर सकते हैं. कुछ लोग बिना सिलेबस को समझे तैयारी में जुट जाते हैं और परीक्षा के समय उनकी पूरी मेहनत बेकार चली जाती है.

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को लगातार करें हल
उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों के सेट को लगातार हल करना काफी फायदेमंद होता है. वहीं तैयारी के लिए अरिहंत प्रकाशन, रोजगार विद अंकित, आदित्य सर की पुस्तक की सहायता ले जा सकती है. उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान पुराने प्रश्न पत्रों को लगातार हल करें. इससे पेपर के सही पैटर्न की जानकारी मिल जाएगी. साथ ही विषयवार तैयारी भी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि पुराने प्रश्नों को हल करते समय आप खुद की क्षमता का भी आकलन कर सकते हैं. प्रैक्टिस से यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि किस तरह के प्रश्न में आपको कितना समय लग रहा है.

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का पैटर्न 
उन्होंने बताया कि आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में 100 प्रश्‍न 100 अंक के पूछे जाते हैं. इसके लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा. इसमें जनरल साइंस से 25, मैथ्स से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30 और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर से 20 प्रश्न होते हैं. उन्होंने बताया कि करंट अफेयर्स अंक स्कोरिंग के लिए सबसे अच्‍छा विषय माना जाता है. इसकी तैयारी के लिए आपको सिर्फ 1-2 साल के मुख्य घटनाओं को ध्यान में रखना होगा. इसकी तैयारी रोजाना न्यूज पेपर और मैगजीन पढ़कर कर सकते हैं.

homecareer

भर्ती की रेस में कहीं आप रह न जाए पीछे! RRB Group D परीक्षा की ऐसे करें तैयारी



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts