पश्चिम चम्पारण. पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड से एक बेहद अनोखी खबर सामने आई है. जहां भाभी को सांप द्वारा डंसे जाने के बाद देवर ने सांप को डब्बे में कैद कर लिया और फिर उसे लेकर भाभी के इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचा. डब्बे में सांप को बंद देख पहले तो आस पास के सभी लोग डर गए. लेकिन जब शख्स ने पूरी कहानी बताई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
डब्बे में सांप को कैद कर अस्पताल पहुंचा युवक
बता दें कि युवक मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकराहा गांव निवासी देव शरण प्रसाद का भाई पिंटू कुमार है तथा पीड़ित महिला देव शरण की 38 वर्षीय पत्नी किशोरी देवी हैं. बकौल पिंटू, उनकी भाभी किशोरी देवी जब अपने घर में सोई हुई थीं, तभी एक सांप ने उन्हें डस लिया.
इसके बाद घर पर मौजूद लोगों ने सांप को पकड़ कर एक प्लास्टिक के डब्बे में बंद कर दिया तथा पीड़िता को लेकर लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया पहुंच गए. चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान उन्होंने डब्बे में बंद सांप को भी अपने साथ में ही अस्पताल में लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने सांप की पहचान की और बेहतर इलाज के लिए बेतिया GMCH रेफर कर दिया.
डब्बे में बंद सांप की स्पेक्टिकल कोबरा के रूप में हुई पहचान
पिछले 22 वर्षों से वाइल्ड लाइफ पर काम कर रहे एक्सपर्ट स्वप्निल खताल ने बताया कि वीडियो में दिख रहा सांप स्पेक्टिकल कोबरा है. यह सांप न्यूरोटॉक्सिन ज़हर से भरा होता है. हीमोटॉक्सिन की तुलना में न्यूरोटॉक्सिन ज़हर बहुत तेजी से फैलता है. इंडिया में इसे बिग फोर के नाम से जाना जाता है. अर्थात ये कि ये भारत के उन चार सबसे जहरीले सांपों में से एक है, जिसके काटने पर सबसे अधिक मौतें दर्ज़ की जा जाती हैं. इस बिग फोर की इस लिस्ट में करैत, रसल वाइपर तथा सॉ स्केल वाइपर भी शामिल होते हैं.
स्वप्निल बताते हैं कि स्नेक बाइट से प्रभावित अधिकांश लोगों को इस बात जानकारी नहीं होती है कि उन्हें किस सांप ने काटा है तथा सांप विषहीन है या विषधर. ऐसे में डंसे जाने बाद लोग इन्हें पकड़ कर डॉक्टर के पास ले जाते हैं, जिससे सांप की पहचान कर उसके विष का उपचार किया जा सके.हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि ऐसा करना वन कानून के तहत अपराध है.
Tags: Ajab Gajab news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 19:21 IST