राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर में गुरुवार रात को फिर बड़ा बखेड़ा हो गया. यह विवाद पटाखे चलाने की बात हुआ बताया जा रहा है. शहर के भीमगंज थाना इलाके में महात्मा गांधी अस्पताल के टेम्पो स्टैंड पास तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही शहर में तनाव फैलने लग गया. आक्रोशित भीड़ ने दो-तीन वाहनों को आग लगा दी. इससे बवाल बढ़ गया. बाद में मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने हालत पर काबू पाया.
पुलिस के अनुसार पार्षद पति देवेंद्र हाड़ा और उनके दो साथियों पर गुरुवार रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद आसपास की क्षेत्रवासी और हिंदू संगठनों में आक्रोश प्राप्त हो गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्र होने लग गई. बाद में भारी भीड़ प्रदर्शन करने लग गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव सक्रिय हुए. उन्होंने पुलिस की टीमों का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू करवाई. देर रात तक पुलिस ने कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया.
कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया गया है
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि देर रात सूचना मिली थी कि महात्मा गांधी अस्पताल के निकट पटाखा चलाने की बात को लेकर विवाद हो गया है. उसमें चाकूबाजी की घटना हो गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. इस पर पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस पूरी गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है. यादव ने बताया कि पुलिस में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एतियाहात तौर पर पूरे शहर में पुलिस बल तैनात है. रात को पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया.
घायलों का एमजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. वहां उनका इलाज जारी है. घायल देवेंद्र हाड़ा ने बताया कि रात को वह अपनी दुकान के बाहर पटाखे छोड़ रहा था. उसी दौरान समुदाय विशेष के 40-50 लोग आए. उन्होंने कहा कि यहां पटाखे क्यों छोड़ रहे हो. इस बात पर वे विवाद करने लगे. इसी बीच एक युवक ने उसको चाकू मार दिया. उसके बाद अन्य लोग भी हथियार लेकर आ गए. हाड़ा ने बताया कि बदमाशों ने उसके साथी आनंद शर्मा भतीजे बबलू पर भी चाकू से हमला कर दिया.
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 08:37 IST