भीलवाड़ा. भीलवाड़ा सहित राजस्थान में मॉनसून पूरी तरफ सक्रिय हो चुका है. इससे प्रदेश भर में बारिश हो रही है. भीलवाड़ा में 2 दिन के इंतजार के बाद फिर मौसम ने करवट बदल ली है. भीलवाड़ा शहर में सुबह की उमस के बाद दिन चढ़ते चढ़ते बादलों के बीच बरसात का दौर शुरू हो गया. कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर बारिश करीब एक घण्टे तक जारी रही. इस दौरान लोग बारिश में भीगते और कुछ बचते नजर आए.
लोगों को तेज बारिश का इंतजार है लेकिन इंद्रदेव अभी भीलवाड़ा पर पूरी तरह से मेहरबान नहीं हुए हैं. छुटपुट बारिश ही अभी यहां हो रही है. फुहारों ने भीलवाड़ा वासियों को उमस और गर्मी से फौरी तौर पर तो राहत दिला दी है.
तापमान में कुछ कमी हुई और मौसम सुहावना हो गया है. हालांकि बारिश कुछ परेशानी भी लेकर आयी. शहर के निचले इलाकों में सड़कों पर पानी बहना शुरू हो गया है. शहर के छोटे बड़े नालो में भी पानी की आवक हो गई है.
भारी बारिश का इंतजार
अभी तक भारी बारिश न होने के कारण भीलवाड़ा अभी पूरी तरह गुलजार नहीं हो पाया है. जुलाई माह और सावन नजदीक आने के बावजूद तेज बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ी हुई है. डैम भी खाली पड़े हुए हैं. लोगों को भी बारिश का खासा इंतजार है. बारिश के अभाव में पिकनिक स्पॉट पर अभी रंगत नहीं लौटी है. तेज बारिश के बाद ही लोग मेनाल , भड़क झरना , मेजा बांध सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाने निकलेंगे.
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 17:47 IST