Homeदेशभोपाल में मौजूद है खजुराहो जैसी बेजोड़ शिल्पकला, खोज में मिल चुके...

भोपाल में मौजूद है खजुराहो जैसी बेजोड़ शिल्पकला, खोज में मिल चुके 24 मंदिर, जानें कैसे पहुंचे यहां

-


Last Updated:

Ashapuri Archaeological site Bhopal: आशापुरी आर्कियोलॉजिकल साइट भारत की समृद्ध वास्तुकला और ऐतिहासिक धरोहर का शानदार उदाहरण है. यह स्थान न केवल इतिहास प्रेमियों बल्कि प्रकृति और धार्मिक स्थलों में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए भी खास है.

X

आशापुरी गांव में खुदाई के दौरान 24 से अधिक मंदिर मिल चुके हैं.

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आशापुरी आर्कियोलॉजिकल साइट में प्राचीन भारत की समृद्ध वास्तुकला और शिल्पकला का खजाना छिपा है. यह स्थान अपनी ऐतिहासिक महत्ता, धार्मिक स्थलों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. इस क्षेत्र में भूतनाथ मंदिर, महिषासुर माता मंदिर और आशापुरी संग्रहालय जैसे स्थल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

आशापुरी का ऐतिहासिक महत्व
इस साइट की देखरेख कर रहे कमल सिंह परमार के अनुसार, यह क्षेत्र 10वीं-11वीं शताब्दी के मध्यकालीन मंदिरों का समूह है. 10 से 12 साल पहले इस साइट की खोज हुई थी और पुरातत्व विभाग ने यहां 26 मंदिरों की पहचान की है. इनमें से एक मंदिर का पुनर्निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि अन्य पर काम जारी है.

प्रमुख स्थल
1. भूतनाथ मंदिर: इस स्थान का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है भूतनाथ मंदिर. इसके पुनर्निर्माण के लिए पुरातत्व विभाग ने योजना बनाई है, जिसे पूरा होने में 2-3 साल का समय लग सकता है.
मंदिर के पास स्थित तालाब और उसका सुंदर नजारा पर्यटकों को शांति और सुकून प्रदान करता है.

2. महिषासुर माता मंदिर: महिषासुर माता मंदिर को आशादेवी मंदिर भी कहा जाता है, इस क्षेत्र का दूसरा प्रमुख आकर्षण है. यह मंदिर अपनी अद्भुत वास्तुकला और प्राकृतिक दृश्यों के लिए विख्यात है.

3. संग्रहालय: इस क्षेत्र में पुरातत्व विभाग का संग्रहालय भी स्थित है, जिसमें 400 से अधिक प्राचीन मूर्तियां प्रदर्शित की गई हैं. ये मूर्तियां भारत की समृद्ध कला और संस्कृति को दर्शाती हैं.

4. बिलौटा धाम: आशापुरी गांव में प्रवेश से पहले स्थित बिलौटा धाम नामक मंदिर धार्मिक महत्व रखता है. यहां जल अर्पित करने से चार धाम यात्रा के बराबर पुण्य मिलने की मान्यता है. इस मंदिर का शिवलिंग 1008 छोटे शिवलिंगों से अंकित है.

कैसे पहुंचे आशापुरी?
आशापुरी तक पहुंचने के लिए भोपाल से नर्मदापुरम रोड होते हुए भोजपुर रोड की ओर जाना होता है. भोपाल से इसकी दूरी लगभग 35 किलोमीटर है. यहां पर भारतीय पर्यटकों से ₹20 प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क लिया जाता है. वहीं, विदेशी पर्यटकों की टिकट ₹400 प्रति व्यक्ति है. बता दें कि भोजपुर का ये प्राचीन शिव मंदिर आशापुरी से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. क्षेत्र की देखरेख कर रहे गार्ड के अनुसार, जैसे-जैसे इस स्थान का प्रचार-प्रसार बढ़ रहा है, वैसे-वैसे यहां का पर्यटन भी विकसित हो रहा है.

homelifestyle

भोपाल में मौजूद है खजुराहो जैसी बेजोड़ शिल्पकला, खोज में मिल चुके 24 मंदिर



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts