Last Updated:
Delhi-Ghaziabad-Meerut Namo Bharat Corridor: अब आपकी मां का मंगलसूत्र हो या फिर आपकी जेब में रखा हुआ पर्स, एक ऐसा गजब का सिस्टम आया है जो आपकी सभी कीमती सामान को सुरक्षित रख सकेगा. क्या है यह सिस्टम जानने के…और पढ़ें
Namo Bharat: मां का मंगलसूत्र हो या फिर आपकी जेब में रखा हुआ पर्स, गजब का यह सिस्टम अब सबकुछ सेफ रहेगा. यहां बात सिर्फ मंगलसूत्र या पर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि आप अपनी कोई भी चीज इस सिस्टम के जरिए न केवल सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि बेफिक्र होकर दिल्ली-एनसीआर में कहीं भी घूम सकते हैं. जी हां, यह गजब का सिस्टम नमो भारत आपके लिए लेकर आया है. फिलहाल, यह सिस्टम आपके लिए साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर उपलब्ध होगा.
दरअसल, यहां पर बात दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर की तरफ से शुरू की गई स्मार्ट लॉकर फैसिलिटी की हो रही है. इन स्मार्ट लॉकर का फायदा पैसेंजर प्रति घंटा की दर से बेहद सस्ती कीमतों में उठा सकते हैं. फिलहाल यह सुविधा दिल्ली के साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर शुरू की गई है. इन स्मार्ट लॉकर्स का इस्तेमाल अपने उपयोग का सामान रखने के साथ ई-कॉमर्स के पार्सल मंगवाने के लिए भी किया जा सकता है.
स्मार्ट लॉकर में होगा सबकुछ डिजिटल
सीनियर ऑफिसर के अनुसार, इस फैसिलिटी का फायदा उठाने के लिए पैसेंजर को लॉकर पर दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अपनी डिटेल डालकर अपना एकाउंट बनाना होगा. इसके बाद, पैसेंजर अपनी जरूरत के मुताबिक स्मार्ट लॉकर को रेंट पर ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर चार साइज के लॉकर्स उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें स्माल, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज स्मार्ट लॉकर शामिल हैं.
इन दरों से आपको रेंट पर मिलेगा लॉकर
इन स्मार्ट लॉकर को एक घंटे से लेकर 6 घंटों तक के लिए बुक किया जा सकता है. इस अवधि के बाद पैसेंजर को लॉकर के साइज और घंटे के हिसाब से अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि पैसेंजर्स को स्माल लॉकर के लिए 20 रुपए प्रति घंटा, मीडियम लॉकर के लिए 30 रुपए प्रति घंटा और लार्ज–एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए 40 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. पेमेंट करते ही लॉकर बुक हो जाएगा.
Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar Pradesh
January 23, 2025, 19:12 IST