Last Updated:
मंडी के थनेहड़ा वार्ड में असुरक्षित विश्वकर्मा पहाड़ी पर जल्द ही डंगे का काम शुरू होगा. यह डंगा 1.52 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा, जिससे कई घरों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. यह निर्माण कार्य जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में शुरू…और पढ़ें
टूटी हुई पहाड़ी
मंडी: मंडी के थनेहड़ा वार्ड में कई लोगों के लिए परेशानी बनी विश्वकर्मा पहाड़ी पर जल्द डंगा लगने जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को बहुत राहत मिलने वाली है. यह डंगा करीब 1.54 करोड़ की राशि से बनाया जाएगा, जो कई घरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा.
2023 में भारी बारिश के दौरान यह पहाड़ी दरक गई थी, जिससे कई घरों को खतरा हो गया था. बरसात के समय प्रशासन ने परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया था. अब यहां डंगा लगाया जाएगा, जिससे लोगों को सुरक्षित महसूस होगा.
डंगे के लिए जारी किया टेंडर
यह डंगा 1.54 करोड़ की लागत से स्टेप बाइस बनाया जाएगा. इस डंगे का काम जनवरी अंत या फरवरी शुरुआत में शुरू होगा और इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर भी आमंत्रित कर लिए हैं. इस साल बरसात से पहले इस कार्य को पूरा किया जाएगा.
स्थानीय लोगों ने दी प्रतिक्रिया
मंडी के स्थानीय निवासी और पूर्व नगर परिषद पार्षद आकाश शर्मा के अनुसार 2023 में इतनी भारी बरसात हुई थी कि जिला में बहुत दुर्घटनाएं और लैंडस्लाइड हुए थे. यहां इस विश्वकर्मा पहाड़ी को भी नुकसान पहुंचा था,जिससे कई घरों को गिरने का डर भी सता रहा था और अब इसका कार्य शुरू होने वाला है. इससे लोग खुश हैं और अपने आप को सेफ महसूस कर रहे हैं.
आकाश शर्मा ने स्थानीय प्रशासन और प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का धन्यवाद भी प्रकट किया है. लोकल 18 की टीम से बातचीत करते हुए बताया है कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और आम आदमी की हर मुसीबत को यह सरकार अपनी मुसीबत समझती है. इसी के परिणाम यह है कि लोग भी इस सरकार के होने से खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
Mandi,Himachal Pradesh
January 16, 2025, 22:49 IST